इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह ऐलान किया. उन्होंने बताया कि यह प्रतिमा ग्रेनाइट की होगी.पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ऐसे समय में जब देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे इस बात को आपसे साझा करते हुए खुशी हो रही है कि ग्रेनाइट की बनी उनकी एक भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी. यह उनके प्रति देश के आभार का प्रतीक होगा.' नेताजी की इस प्रतिमा का आयाम 28 फीट बाय 6 फीट होगा.
Koo Appभारत के महानायक, श्रद्धेय 'नेताजी' सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर लगाने का निर्णय कोटि-कोटि भारतीयों की समेकित आकांक्षा को प्रकट करता है। नेताजी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लिए गए इस निर्णय हेतु उनका हार्दिक आभार!- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 21 Jan 2022
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा बनकर तैयार नहीं हो जाती तब तक उस स्थान पर होलोग्राम प्रतिमा को लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस होलोग्राम प्रतिमा का वह 23 जनवरी को नेताजी की जयंती के अवसर पर लोकार्पण करेंगे.सरकारी सूत्रों ने बताया कि नेताजी की जयंती को समाहित करने के लिए अब गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष 24 जनवरी के बजाय 23 जनवरी से प्रारंभ होगा.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ ने भी इसपर कू पोस्ट कर इस फैसले की सराहना की.
Koo Appनई दिल्ली इंडिया गेट पर आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की 150 वी जन्मजयंती के अवसर पर उनकी विशाल प्रतिमा स्थापित करने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार एवं देश की जनता को हार्दिक बधाई।- Dr. Mahendra Singh (@bjpdrmahendra) 21 Jan 2022
मोदी सरकार पहले ही बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत कर चुकी है. यह देश के इतिहास और संस्कृति को मनाने और याद करने के मोदी सरकार की फोकस के अनुरूप है.बताते चलें कि इस मंडप (Canopy)में पहले जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थे जिसे वर्ष 1968 में हटा दिया गया.