बिहार में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों पर पटना हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार से कहा है कि वह सरकारी आंकड़ों से संतुष्ट नहीं है. कोर्ट इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. हाईकोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान साफ किया कि अगर कोर्ट का आदेश नहीं होता तो शायद राज्य इन लोगों की, जिनकी मौत कोरोना से हुई है, सरकारी आंकड़ों में नाम तक नहीं होता. शायद सरकार उनकी सुध तक नहीं लेती.
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि अभी भी ये आंकड़े सटीक और सच नहीं दिखते हैं, बल्कि संदेहास्पद दिखते हैं. हालांकि सरकार की तरफ से महाधिवक्ता ने माना कि गलती हुई और इसके लिए दोषी अधिकारियों को बक्शा नहीं जायेगा. कोर्ट का कहना था कि अगर कोर्ट से निर्देश नहीं होता तो ऐसी चूक कभी उजागर नहीं होती. इस मामले की सुनवाई शनिवार को भी होगी.
VIDEO: अफवाह बनाम हकीकत: कई राज्यों में कोरोना से मौत के आंकड़ों पर सवाल