झगड़ रही बीवी को फोन पर बोला 'OK' और जिंदगी में आ गया 'टाटा, बाय-बाय' वाला तूफान

स्टेशन मास्टर का पत्नी के साथ फोन पर चल रहा झगड़ा उसकी लाइफ को इस कदर पटरी से उतार देगा, ये उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा. एक बहस ने उसकी पूरी लाइफ तहस-नहस कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एक कॉल और बर्बाद हो गई रेलवेकर्मी की जिंदगी.
रायपुर:

क्या कभी आपने सुना है कि किसी की निजी जिंदगी में चल रही परेशानी का खामियाजा उसको नौकरी में भी भुगतना पड़ा हो. ऐसा हुआ है छत्तीसगढ़ के रायपुर में. यहां पर स्टेशन मास्टर (Railwayman) की एक छोटी सी गलती की वजह से न सिर्फ उसकी नौकरी चली गई बल्कि रेलवे को 3 करोड़ रुपए का खर्च फालतू ही भुगतना पड़ा. एक ट्रेन (Train On Wrong Track) वहां चली गई, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था. इस गलती के लिए स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया. पत्नी से तलाक हो गया. उसकी निजी जिंदगी भी तहस-नहस हो गई.

ओके ने तहस,नहस कर दी रेलवेकर्मी की जिंदगी

पूरा मामला यह है कि एक स्टेशन मास्टर का उसकी पत्नी से साथ झगड़ा चल रहा था. उसकी पत्नी का किसी और से अफेयर था. जिसकी वजह से आए दिन उनका झगड़ा होता था. एक रात, जब स्टेशन मास्टर ड्यूटी पर था, इस दौरान पत्नी से फोन पर उसका झगड़ा हो गया. काम में बिजी होने की वजह से उसने वह फोनकॉल ये कहकर खत्म कर दी कि  "हम घर पर बात करेंगे, ओके?

AI फोटो.

रेलवे को हुआ 3 करोड़ का नुकसान

वह ये बात कहां जानता था कि उसका काम के लिए इस्तेमाल होने वाला माइक्रोफोन चालू है. दूसरी तरफ उनके सहयोगी ने केवल 'ओके' सुना और मालगाड़ी को माओवाद प्रभावित क्षेत्र में प्रतिबंधित रास्ते पर रवाना करने के लिए हरी झंडी समझ लिया. ऊपर वाले का शुक्र है कि कोई दुर्घटना नहीं हुई, फिर भी यह रात के समय उस इलाके में जाने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन था. इसकी वजह से रेलवे को 3 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

Advertisement

गई नौकरी, हुआ तलाक 

इस घटना के बाद रेलवे ने स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया. नौकरी जाते ही उसकी शादीशुदा जिंदगी और भी बदतर हो गई. उसने परेशान होकर  विशाखापत्तनम फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. वहीं उसकी पत्नी ने उसके 70 साल के पिता, उसके सरकारी कर्मचारी बड़े भाई, भाभी और मामा के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (क्रूरता और उत्पीड़न) के तहत शिकायत दर्ज कर दी. पत्नी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और मामले को दुर्ग ट्रांसफर करवा लेने में कामयाब हो गई. 

Advertisement

AI फोटो.

स्टेशन मास्टर विशाखापत्तनम का रहने वाला है और उसकी पत्नी दुर्ग की रहने वाली है. अदालती सबूतों के मुताबिक उनकी शादी 12 अक्टूबर, 2011 को हुई थी. लेकिन महिला का किसी अन्य पुरुष के साथ अफेयर था. जिसकी वजह से पति के साथ उसकी नहीं बनती थी और घर में इस वजह से कलह रहती थी. 

Advertisement

पत्नी की हरकतें क्रूरता, तलाक मंजूर

रेलवेकर्मी के वकील विपिन कुमार तिवारी ने बताया कि दुर्ग फैमली कोर्ट से उसकी तलाक की याचिका खारिज हो गई तो उसने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में अपील दायर की. हालही में दिए फैसले में जस्टिस रजनी दुबे और संजय कुमार जयसवाल की बेंच ने उसकी पत्नी की हरकतों को क्रूरता मानते हुए फैमली कोर्ट के फैसले को पलट दिया और उसे तलाक दे दिया. 

Advertisement

हाईकोर्ट को पता चला कि उसकी पत्नी ने अपने पति पर उसकी भाभी के साथ संबंध होने का झूठा आरोप लगाया था. उसकी दहेज और क्रूरता की शिकायत भी झूठी थी. पत्नी दहेज के बारे में खास जानकारी कोर्ट को नहीं दे सकी. वहीं ससुराल वालों के खिलाफ क्रूरता का आरोप भी साबित नहीं हो सका, क्यों कि वो उसके साथ नहीं रहते थे. हाई कोर्ट की बेंच ने ये कहते हुए रेलवेकर्मी का तलाक मंजूर कर लिया कि पत्नी की उसके साथ बहस की वजह से ही ओके वाली घटना हुई. झूठी रिपोर्ट दर्ज करना और बिना मतलब आरोप लगाना उसके प्रति मानसिक क्रूरता है.
 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Ceremony: सामने बैठे थे Biden, ट्रंप ने चलाई छुरियां, देखें क्या-क्या सुना गए
Topics mentioned in this article