राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर दी बधाई

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बहुत बधाई और शुभकामनाएं. ये राज्य देश के विकास में अपना शानदार योगदान दे रहे हैं. उनकी प्रगति का सिलसिला जारी रहे, मैं कामना करता हूं.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
नई दिल्ली:

देश के तीन राज्यों मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के लोगों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं.  मैं इन राज्यों के नागरिकों को सुखद और समृद्ध भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी  मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर इन राज्यों की जनता को बधाई दी और देश के विकास में उनके योगदान की प्रशंसा की. मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा आज अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. 21 जनवरी, 1972 को इन्हें पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर वहां की जनता को बहुत बधाई और शुभकामनाएं. ये राज्य देश के विकास में अपना शानदार योगदान दे रहे हैं. उनकी प्रगति का सिलसिला जारी रहे, मैं कामना करता हूं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi- Putin की बैठक, Ukraine War खत्म करने पर चर्चा, Trump Tariff दबाव के बीच ये वार्ता अहम
Topics mentioned in this article