विधानसभा चुनाव: पश्चिम बंगाल,तमिलनाडु, केरल सहित 5 राज्‍यों में कब होंगे चुनाव, देखें पूरी लिस्ट

Assembly Election 2021 Dates : तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुदुच्‍चेरी के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होगी (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली:

Assembly Elections 2021: तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, असम और पुदुच्‍चेरी के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने एक प्रेस कान्‍फ्रेंस में इन तारीखों की घोषणा की. कार्यक्रम के तहत असम में तीन और बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा. केरल, तमिलनाडु और पुदुच्‍चेरी में एक चरण में वोटिंग होगी. चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है. बंगाल विधानसभा चुनाव आठ चरणों में होगा.

बंगाल में आठ चरण में 27 मार्च से वोट डाले जाएंगे.
पहला चरण: 27 मार्च
दूसरा चरण :  1 अप्रैल 
तीसरा चरण: 6 अप्रैल 
चौथा चरण: 10 अप्रैल
पांचवां चरण: 17 अप्रैल 
छठा चरण: 22 अप्रैल 
सातवां चरण: 26 अप्रैल       
आठवां चरण: 29 अप्रैल  

असम में 27 मार्च से तीन चरण में वोटिंग होगी.
पहला चरण: 27 मार्च
दूसरा चरण: 1 अप्रैल   
तीसरा चरण: 6 अप्रैल

तमिलनाडु, केरल और पुदुच्‍चेरी में एक ही चरा में वोटिंग होगी
तमिलनाडु: 6 अप्रैल
पुदुच्‍चेरी: 6 अप्रैल
केरल: 6 अप्रैल 

वोटों की गिनती और परिणाम : 2 मई