Sri Lanka: राष्ट्रपति राजपक्षे आखिरकार अल्पसंख्यक तमिल नेताओं से मिले, प्रदर्शनों के बाद आया यह पहला मौका

नवंबर, 2019 में राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने के बाद तमिल अल्पसंख्यकों ने कई बार राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. कम से कम दो अवसरों पर अंतिम समय में बिना कारण बताए मुलाकात रद्द कर दी गई, और तमिल नेताओं को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा

Advertisement
Read Time: 19 mins
S
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) के सबसे प्रमुख तमिल राजनीतिक समूह (Tamil Political Group) के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के करीब दो साल बाद गोटबाया राजपक्षे ( gotabaya rajapaksa) ने पहली बार शुक्रवार को टीएनए (TNA) के नेताओं से मुलाकात की. राजपक्षे के नवंबर, 2019 में पदभार संभालने के बाद उनके और तमिल नेशनल एलायंस (TNA) के बीच नवंबर, 2019 से ही मुलाकात संभव नहीं हो पा रही है.राष्ट्रपति से मिलने और द्वीपीय देश के उत्तरी तथा पूर्वी हिस्सों में तमिल लोगों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा करने के लक्ष्य से टीएनए के सांसदों के एक समूहों ने पिछले महीने राष्ट्रपति सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया था.

नवंबर, 2019 में राजपक्षे के राष्ट्रपति बनने के बाद टीएनए ने कई बार राष्ट्रपति से मिलने का वक्त मांगा, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी. कम से कम दो अवसरों पर अंतिम समय में बिना कारण बताए मुलाकात रद्द कर दी गई, और तमिल नेताओं को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा.

टीएनए चाहता है कि संविधान का 13वां संशोधन देश के तमिल अल्पसंख्यकों की राजनीतिक चिंताओं को दूर करने के लिहाज से ‘अर्थपूर्ण' हो.

Advertisement

श्रीलंका के तत्कालीन राष्ट्रपति जे. आर. जयवर्धन और भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बीच 1987 में हुई भारत-श्रीलंका संधि के कारण संविधान में 13वां संशोधन हुआ. यह श्रीलंका में तमिल अल्पसंख्यकों को कुछ अधिकार प्रदान करता है.

Advertisement

हाल ही में मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि गोटाबाया राजपक्षे का प्रशासन अल्पसंख्यक तमिल और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ PTA ( (Prevention of Terrorism Act)  कानून का गलत इस्तेमाल कर रहा है. इससे पहले की सरकार ने इस कानून को हटाने का वादा किया था लेकिन मौजूदा सरकार इससे मुकर गई. भारत सरकार ने भी पहले श्रीलंका सरकार ने अल्पसंख्यक तमिलों के अधिकार सुनिश्चित करने की अपील की थी.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Lebanon में अब फटे Hezbollah के 'Walkie-Talkie', कल Pager Blast में हुई थी 12 की मौत | Breaking News