नई परियोजना रोजगार के 1,500 से 2,000 अवसर पैदा करेगी.
कोलंबो:
श्रीलंका के निवेश संवर्द्धन बोर्ड ने भारत के अडाणी समूह की दो नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं देश के उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में लगाने की मंजूरी दी है. इन दोनों परियोजनाओं में कुल 44.2 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा.
मन्नार के पवन ऊर्जा संयंत्र की क्षमता 250 मेगावॉट और पूनरिन स्थित संयंत्र 100 मेगावॉट क्षमता का होगा.
एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘श्रीलंका निवेश बोर्ड ने मन्नार और पूनरिन में दो पवन ऊर्जा संयंत्रों की 44.2 करोड़ डॉलर के कुल निवेश के साथ स्थापना करने के लिए भारत की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को मंजूरी पत्र जारी किया है.''
इसमें बताया गया कि इन संयंत्रों को दो साल में शुरू करने की योजना है, इन्हें राष्ट्रीय ग्रिड में 2025 में जोड़ा जाएगा. नई परियोजना रोजगार के 1,500 से 2,000 अवसर पैदा करेगी.
Featured Video Of The Day
MP News: Rape पर Congress MLA Phool Singh की 'Theory' से बवाल, BJP ने सीधे Rahul Gandhi से पूछे सवाल














