VIDEO: जब क्रिकेट खेलते दिखाई दिए केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर...

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 'काशी तमिल संगमम्' दोस्ताना मैच के दौरान क्रिकेट खेलते दिखे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन भी उपस्थित थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर वाराणसी में 'काशी तमिल संगमम्' दोस्ताना मैच के दौरान क्रिकेट खेलते दिखे...

वाराणसी:

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हार हुई है, और राज्य में हर पांच साल में सत्ताधारी पार्टी को बदल देने की परिपाटी बरकरार रही. अब पहाड़ी राज्य में कांग्रेस की सरकार बन गई है, और सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के नए मुख्यमंत्री बन चुके हैं. इस चुनाव में BJP नेता तथा केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की पांचों विधानसभा सीटें गंवा बैठे हैं, जिसे लेकर पार्टी में ही उनकी आलोचना भी हो रही है, लेकिन अनुराग ठाकुर को शनिवार को वाराणसी में क्रिकेट खेलते देखा गया.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में 'काशी तमिल संगमम्' दोस्ताना मैच के दौरान क्रिकेट खेलते दिखे. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन भी उपस्थित थे.

गौरतलब है कि हिमाचल चुनाव 2022 के नतीजों में अनुराग ठाकुर के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर में आने वाली पांचों विधानसभा सीटों पर BJP की हार हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री तथा अनुराग ठाकुर के पिता प्रेमकुमार धूमल के निर्वाचन क्षेत्र सुजानपुर से कांग्रेस का प्रत्याशी 399 वोटों से जीत गया. इन चुनाव में धूमल को टिकट नहीं दिया गया था, और उन्होंने खुद ही कहा था कि उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने का निर्णय लिया है. इशके अलावा, भोरंज सीट पर BJP प्रत्याशी सिर्फ 60 वोट से हार गया. हमीरपुर विधानसभा सीट पर BJP को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने हराया, जबकि बरसर और नादौन सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते.

Advertisement

8 दिसंबर, 2022, यानी पिछले गुरुवार को आए चुनाव परिणामों में कुल 68 विधानसभा सीट वाले राज्य हिमाचल में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत का आंकड़ा पार किया, जबकि पिछले हफ्ते तक सत्तासीन रही BJP को सिर्फ 25 सीटों पर जीत मिली. तीन सीटों पर अन्य उम्मीदवार विजयी हुए.

Advertisement