स्पाइसजेट की फ्लाइट अचानक हुई कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया हंगामा

एयरलाइन स्पाइसजेट ने दिल्ली से दरभंगा की उड़ान बोर्डिंग से सिर्फ 5 मिनिट पहले रद्द करने की घोषणा की, नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली एयरपोर्ट पर शनिवार को स्पाइसजेट के पैसेंजरों ने हंगामा किया. दिल्ली से दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट के विमान के यात्रियों ने एयरलाइंस की एक घोषणा पर बवाल मचाया. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर स्पाइसेट की फ्लाइट नंबर SG 495 दिल्ली से दरभंगा रवाना होने वाली थी. बोर्डिंग से ठीक 5 मिनट पहले अचानक स्पाइसजेट ने विमान रद्द करने की घोषणा कर दी.

एयरलाइंस की घोषणा के बाद दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 3 पर गेट नंबर 62 के सामने बोर्डिंग के लिए इंतजार कर रहे दरभंगा जाने वाले स्पाइसजेट के पैसेंजरों ने हंगामा शुरू कर दिया. 

पिछले कई महीनों से देखा जा रहा है कि प्रत्येक हफ्ते स्पाइसजेट के तरफ से दिल्ली से दरभंगा रूट पर फ्लाइट को अचानक कैंसिल कर दिया जाता है. इससे दिल्ली से दरभंगा जाने वाले यात्रियों में नाराजगी है. आए दिन ऐसी खबरें आती हैं कि एयरपोर्ट पर बोर्डिंग से ठीक पहले स्पाइसजेट की तरफ से विमान सेवा कैंसिल कर दी गई.

एयरलाइंस के इस रवैये को लेकर बड़ी संख्या में यात्री परेशान होते हैं. आज भी स्पाइसजेट की तरफ से फ्लाइट रद्द करने के बाद यात्री परेशान हुए. इसके बाद यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों को फटकार लगाई. 

स्पाइसजेट आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जिसके कारण कई रूटों पर अचानक फ्लाइट कैंसिल कर दी जाती हैं. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Bengaluru Police ने बप्पा को हिरासत में लिया! फिर क्या हुआ?