SpiceJet के कर्मचारियों को लगातार दूसरे महीने भी नहीं मिला वेतन, कंपनी ने बताई ये वजह

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के कर्मचारियों (employees) ने लगातार दूसरे महीने कंपनी पर देरी से सैलरी (Salary) मिलने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
स्पाइसजेट ने कहा हमने आज से वेतन का भुगतान करना शुरू कर दिया है. 
नई दिल्ली:

विमानन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet) के कर्मचारियों (employees) ने लगातार दूसरे महीने कंपनी पर देरी से सैलरी (Salary) मिलने का आरोप लगाया है. वहीं, कंपनी का कहना है कि उसने वेतन का भुगतान ‘ग्रेड' के हिसाब से करना शुरू कर दिया है. स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने बुधवार को दावा किया है कि चालक दल के सदस्यों समेत अन्य कर्मचारियों को जुलाई महीने के लिए वेतन मिलने में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि कई कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अभी तक ‘फॉर्म-16' भी नहीं मिला है. एक कर्मचारी ने  बताया, ‘‘जून में वेतन सही समय पर मिला था. इसके अलावा वेतन अभी तक कोविड​​​​-19 के स्तर के बराबर नहीं है.

चालक दल के प्रमुख और फर्स्ट अधिकारियों को अब भी महामारी-पूर्व का 50 प्रतिशत वेतन भी नहीं मिल रहा है. दूसरी तरफ एयरलाइन कंपनी ने दावा किया है कि उसने ‘ग्रेड' के हिसाब से वेतन का भुगतान करना शुरू कर दिया है.

स्पाइसजेट ने कहा, ‘‘हमने आज से वेतन का भुगतान करना शुरू कर दिया है. पिछले महीने की तरह इस बार भी वेतन ग्रेड के हिसाब से दिया जाएगा.'' गौरतलब है कि महामारी और वेतन मिलने में देरी के कारण स्पाइसजेट के कई पायलटों ने पिछले कुछ महीनों में कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. इसमें अधिकारी और साथ ही इसके बोइंग 737 बेड़े के चालक दल के प्रमुख या कैप्टन भी शामिल हैं.

Advertisement




 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bijapur Naxal Attack में 9 जवान शहीद | किसान नेता Jagjeet Dallewal की अचानक तबीयत बिगड़ी
Topics mentioned in this article