यूपी में गुब्बारा बेचने वाले को कुचलने के बाद दो बार पलटी तेज रफ्तार एसयूवी 

वीडियो में कार में बैठे अन्य लोगों को खिड़की से बाहर कूदते हुए देखा जा सकता है. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में कार में बैठे अन्य लोगों को खिड़की से बाहर कूदते हुए देखा जा सकता है. (स्क्रीनग्रैब)

यूपी से सड़क हादसे का भयावह वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित होकर दो बार पलटी और एक गुब्बारे बेचने वाले से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा मेरठ का है. गुब्बारे बेचने वाले की पहचान उन्नाव के भानू के रूप में हुई है. 

जानकारी अनुसार मेरठ के कारोबारी अनुभव गोयल कथित तौर पर नशे में कार चला रहे थे. वीडियो में कार में बैठे अन्य लोगों को खिड़की से बाहर कूदते हुए देखा जा सकता है. देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई और आरोपी ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, आरोप है कि पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए युवक को छोड़ दिया. 

इधर, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हंगामा हुआ. ऐसे में आरोपियों की तलाश की गई. जब पुलिस के आला अधिकारियों ने संबंधित थाने से जवाब मांगा तो आनन-फानन में मामले की धारा गैर इरादतन हत्या में बदल दी गई.

वहीं, मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में भर्ती आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -
-- विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति झापारोव से मुलाकात की
-- अदालत ने हत्या के प्रयास मामले में मोनू मानेसर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने जनता को बताई बजट की विशेषताएं
Topics mentioned in this article