हैदराबाद के ओल्ड सिटी (Hyderabad Old City) इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार बेकाबू मर्सिडीज एसयूवी (Mercedes SUV) ने कई लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. कार की चपेट में आकर पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. एसयूवी इतनी रफ्तार में थी कि उसके रास्ते में आने वाले सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद मर्सिडीज एसयूवी का आरोपी चालक और उसके साथ कार में बैठा युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हादसे के कुछ देर बाद आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
झारखंड : झुंड से 'निकाले गए' हाथी ने दो माह में 16 ग्रामीणों को मार डाला
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार युवक चला रहा था. वे मस्ती में कार चला रहे थे और कथित तौर पर तेज गति से जा रहे थे. लोगों ने बताया कि कार जब बेकाबू हुई तो पहले पैदल यात्री को टक्कर लगी. इसके बाद एक ऑटो-रिक्शा और अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए कार आगे बढ़ती चली गई. हादसे के बाद कार चालक और सहयात्री फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कार - एक मर्सिडीज GL-350 जिसकी कीमत ₹ 70 लाख से अधिक है. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक एक चौराहे को खतरनाक तरीके से पार करने की कोशिश में था. क्लिप में हादसे के वक्त कार से बचते हुए सड़कों पर भागते नजर आए.
दिल्ली : सालभर पहले लव मैरिज कर चुके दंपति को गोलियों से भूना, पति की मौत
पुलिस ने कहा कि महाराष्ट्र में पंजीकृत कार का मालिक अपने परिवार के साथ भाग गया था, लेकिन बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.