जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल स्पेशल पुलिस ऑफिसर की मौत

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह गुडूरा में एसपीओ रेयाज अहमद ठाकोर के घर पर उन्हें गोली मार दी थी. ठाकोर वहां के स्थानीय निवासी थे.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में घायल स्पेशल पुलिस ऑफिसर की मौत हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी को शुक्रवार की सुबह गोली मारकर घायल कर दिया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उनकी मौत हो गई.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों ने शुक्रवार सुबह गुडूरा में एसपीओ रेयाज अहमद ठाकोर के घर पर उन्हें गोली मार दी थी. ठाकोर वहां के स्थानीय निवासी थे.

कश्मीर जोन पुलिस के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर बताया गया कि 'घायल पुलिस कॉन्स्टेबल रेयाज़ अहमद ठाकोर की अस्पताल में मौत हो गई और उन्होंने वीरगति प्राप्त की. हम शहीद को श्रद्धांजलि देते हैं और इस संकट के समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.'

Advertisement

बता दें कि कश्मीर में एक हफ्ते के भीतर आतंकवादी हमले में ये दूसरे पुलिसकर्मी की मौत हुई है. इसके पहले शनिवार को भी आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘‘शहर के जूनीमार इलाके में जन रोड पर आतंकवादियों ने सुबह 8 बजकर करीब 40 मिनट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई. हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire
Topics mentioned in this article