सेना भर्ती में देरी : 350KM दौड़कर दिल्ली प्रदर्शन में पहुंचे युवक ने बताई संघर्ष की कहानी

युवक राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. वह एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सीकर से 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर दिल्ली पहुंचा. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. देखें ख़ास बातचीत.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

सेना में भर्ती होने का सपना सभी युवाओं में होता. विशेषकर, ग्रामीण इलाकों में. राजस्थान के एक युवक में इतना जुनून है कि वो राजस्थान से दिल्ली किसी बस या गाड़ी से नहीं बल्कि दौड़कर पहुंचा. युवक राजस्थान के सीकर का रहने वाला है. वह एक प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सीकर से 50 घंटे में 350 किलोमीटर दौड़कर दिल्ली पहुंचा. युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस युवक का नाम सुरेश भिंचर है. एनडीटीवी ने इस युवक से ख़ास बातचीत की, युवक ने बताया कि मुझे लगा कि दौड़ कर कुछ परिणाम निकलेगा, मगर अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है. इंडियन आर्मी की तैयारी के बारे में बताते हैं कि वो रोज़ 4 बजे सुबह उठकर दौड़ लगाते हैं. पूरी बातचीत सुनने के लिए ये वीडियो देखें.

देखें ख़ास बातचीत

वीडियो में सुना जा सकता है कि इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए सुरेश भिंचर कितनी मेहनत करते हैं. सेना में भर्ती होने का सुरेश में इतना जुनून है कि वो राजस्थान से दिल्ली किसी बस या गाड़ी से नहीं बल्कि दौड़कर पहुंचा. सुनिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.

Advertisement

देखें वायरल वीडियो

Advertisement

देखें वीडियो- धंस गया फर्श, एक के बाद एक तीन शख्स गिरे पानी में

Topics mentioned in this article