सपा कार्यकर्ता जनता को बीजेपी की सच्चाई बताएं: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस दल से समाजवादी पार्टी का मुकाबला है वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अपराध के साथ असमानता बढ़ती जा रही है, समाज को बांटने की साजिशें हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जनता के बीच जाकर उसे उसकी सच्चाई बताएं.
यादव ने लोक जागरण अभियान के तहत बांदा में आयोजित दो दिवसीय समाजवादी प्रशिक्षण शिविर के समापन पर अपने सम्बोधन में कहा, ''भाजपा सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है. अगर हम समाजवादियों ने लोगों को नहीं जगाया तो भाजपा लोगों को अंधकार में ले जाएगी. समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि जनता के बीच पहुंचकर उन्हें सच्चाई बताएं.''

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ''जिस दल से समाजवादी पार्टी का मुकाबला है वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं.'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अपराध के साथ असमानता बढ़ती जा रही है, समाज को बांटने की साजिशें हो रही हैं."

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का मुकाबला भाजपा की 'षड्यंत्रकारी नीतियों और झूठे प्रचार' से है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर कोई जवाब नहीं है. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसे सभी लोगों ने देखा है. प्रधानमंत्री के उद्घाटन करने के बाद बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे धंस गया, लेकिन भाजपा सरकार ने इस भ्रष्टाचार की जांच नहीं करायी.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने बुंदेलखंड में मिसाइल बनाने की बात कही, भाजपाइयों से पूछिए ये मिसाइल कहां है? करोड़ों रुपये कहां जा रहे हैं. ग्राम प्रधान मारे जा रहे हैं.'' अखिलेश यादव ने कहा कि सपा रणनीति बनाकर भाजपा का मुकाबला करेगी और उसे हरायेगी. आज बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय और अपराध चरम पर है, लेकिन भाजपा सरकार समस्या को स्वीकार नहीं कर रही है जो इसके पतन का कारण बनेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' और पिछड़े, दलित तथा अल्पसंख्यक (पीडीए) मिलकर प्रदेश की सभी 80 सीट पर जीत दर्ज करने जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

बिलकीस बानो केस की सुनवाई से एक जज ने खुद को किया अलग, अब सुप्रीम कोर्ट की दूसरी बेंच करेगी सुनवाई

Advertisement

बिलकीस केस में बलात्कारियों की सज़ा खत्म करने को चुनौती देने वाली अर्ज़ियों पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, पीड़ित पक्ष ने जताया विरोध

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Harvard University Controversy: हॉर्वर्ड की फ़ंडिंग क्यों रोकी? | Donald Trump | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article