Sonia Gandhi Health Update: सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती; सामने आया डॉक्टरों का पहला बयान

Sonia Gandhi Health Update सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई हैं. उन्हें दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जहां डॉक्टरों की एक टीम उन्हें देख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोनिया गांधी.

Sonia Gandhi Health Update: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को गुरुवार शाम दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें डॉक्टरों की एक टीम देख रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टरों की टीम सोनिया गांधी का रूटीन चेकअप कर रही है. उन्हें कल सुबह तक डिस्चार्ज किए जाने की जानकारी भी सामने आई है. 

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को गुरुवार को रूटीन चेकअप के लिए गंगाराम हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां डॉक्टरों की एक टीम उन्हें देख रही है.

डॉक्टर बोले- पेट संबंधी परेशानी से चलते हॉस्पिटल पहुंची सोनिया गांधी, अब स्थिर

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सर गंगा राम हॉस्पिटल के प्रबंधन से हुई बात के आधार पर जानकारी दी कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट संबंधी परेशानी के चलते गुरुवार सुबह 8:30 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी नियमित जांच की गई और अब उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी कि सोनिया गांधी को गुरुवार को हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है. हालांकि सोनिया गांधी को हॉस्पिटल में भर्ती होने की वजह और समय अभी सामने नहीं आया है.

सूत्रों के अनुसार उन्हें रूटीन चेकअप के लिए लाया गया था. फिलहाल वे ठीक हैं. उन्हें शुक्रवार को छुट्टी मिलने की संभावना है. बताते चले कि इससे पहले सितंबर, 2023 में हल्के बुखार के बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में ही भर्ती कराया गया था. दिसंबर, 2024 में उन्होंने अपना 78वां जन्मदिन मनाया है.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में कैसे गंगा जल बिल्कुल स्वच्छ और आचमन के लायक है?