सोनिया गांधी ने पूछा सवाल - ऐसा क्या है जो पीएम मोदी को ‘हेट स्पीच’ के खिलाफ खड़े होने से रोकता है?

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- सत्तासीन लोगों की विचारधारा के विरोध में सभी असहमतियों और राय को बेरहमी से कुचलने की कोशिश की जाती है, राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जाता है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने शनिवार को कहा कि ‘कट्टरता, नफरत और विभाजन' देश की नींव को हिला रहे हैं और समाज को ऐसी क्षति पहुंचा रहे हैं, जिसकी शायद ही कभी भरपाई हो सके. उन्होंने यह सवाल भी किया कि ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को नफरत भरे बोल (Hate speech) के खिलाफ खड़े होने से रोकता है? सोनिया गांधी ने एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे लेख में कहा, ‘‘ त्योहारों के साझा उत्सव, विभिन्न आस्थाओं के समुदायों के बीच अच्छे पड़ोसी वाले संबंध, ये सब युगों से हमारे समाज की गौरवपूर्ण विशेषता है. संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए इसे कमजोर करना भारतीय समाज और राष्ट्रीयता की समग्र और समन्वित नींव को कमजोर करना है.''

सोनिया गांधी ने यह टिप्पणी देश के कई स्थानों पर रामनवमी के अवसर सांप्रदायिक झड़प, हिजाब और अजान से संबंधित विवाद की पृष्ठभूमि में की है. सोनिया गांधी ने दावा किया, ‘‘भारत को स्थायी उन्माद की स्थिति में रखने के लिए इस विभाजनकारी योजना का हिस्सा और भी घातक है. सत्तासीन लोगों की विचारधारा के विरोध में सभी असहमतियों और राय को बेरहमी से कुचलने की कोशिश की जाती है. राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाया जाता है.''

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भारत की विविधताओं को स्वीकार करने के बारे में प्रधानमंत्री जी की ओर से बातें तो बहुत हो रही हैं. लेकिन कड़वी हकीकत यह है कि जिस विविधता ने सदियों से हमारे समाज को परिभाषित किया है, उसका इस्तेमाल उनके राज में हमें बांटने के लिए किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक उदारवाद का बिगड़ता माहौल और कट्टरता, नफरत और विभाजन का प्रसार आर्थिक विकास की नींव को हिला देता है.''

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि ऐसा क्या है जो प्रधानमंत्री को स्पष्ट और सार्वजनिक रूप से ‘हेट स्पीच' के खिलाफ खड़े होने से रोकता है, चाहे यह ‘हेट स्पीच' कहीं से भी आए? 

Advertisement

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि डर, धोखा और डराना-धमकाना इस तथाकथित 'मैक्सिमम गवर्नेंस, मिनिमम गवर्नमेंट' की रणनीति के स्तंभ बन गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कर्नाटक में जो किया जा रहा है, कॉरपोरेट जगत से जुड़े कुछ साहसी लोग उसके खिलाफ बोल रहे हैं. इन साहसी आवाजों के खिलाफ सोशल मीडिया में एक अनुमानित प्रतिक्रिया हुई है. लेकिन चिंताएं बहुत व्यापक हैं- और बहुत वास्तविक भी हैं.''

Advertisement

सोनिया गांधी ने कहा, ‘‘संविधान सभा द्वारा 1949 में संविधान को अंगीकृत किए जाने के उपलक्ष्य में मोदी सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की प्रथा शुरू की है. यह हर संस्था को व्यवस्थित रूप से शक्तिहीन करते हुए संविधान का पालन करने जैसा है. यह सरासर पाखंड है.''

Advertisement

उन्होंने दावा किया, ‘‘देश का एक उज्ज्वल भविष्य बनाने और युवा प्रतिभाओं का बेहतर इस्तेमाल करने में हमारे संसाधनों का उपयोग करने के बजाय, एक काल्पनिक अतीत के नाम पर वर्तमान को नया रूप देने के प्रयासों में समय और मूल्यवान संपत्ति दोनों का उपयोग किया जा रहा है.''

Featured Video Of The Day
Sawan 2025 में 4 या 5 सोमवार, जानें किस दिन है शिवरात्रि | Shivratri 2025
Topics mentioned in this article