कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को रविवार को दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को दमे और बुखार की शिकायत थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सूत्रों ने बताया कि उनके बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी भी अस्पताल में उनके साथ हैं.
सूत्रों के अनुसार अस्पताल ने कहा है कि यह रुटीन चेकअप है.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी कुछ जांच की जाएगी. सोनिया के एक विश्वस्त सहयोगी ने बताया कि संभवत: उन्हें पेट में दर्द की शिकायत थी. गौरतलब है कि शनिवार को लोकसभा में आम बजट के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष संसद में अनुपस्थित थीं.
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Updates: पुतिन का ऑफर जेलेंस्की को मंजूर | बढ़ी Ceasfire की उम्मीद