भारत का PAK पर एक और प्रहार, पाकिस्तान में बनी फिल्में, गाने और पॉडकास्ट रिलीज नहीं होंगे

भारत सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कहा पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या कोई अन्य सामग्री को दिखाना बंद करें.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान को भारत ने एक और बड़ा झटका दिया है.  पाकिस्तान में बनी फिल्में, गाने और पॉडकास्ट भारत में रिलीज नहीं होंगे. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर और रावलपिंडी पर स्ट्राइक की थी. भारत सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, भारत में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विसेज और मध्यस्थों को तुरंत निर्देश दिया जाता है कि वे पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या कोई अन्य सामग्री, चाहे वह मुफ्त हो या सब्सक्रिप्शन-आधारित, को दिखाना बंद करें." बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमले में कई भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई और कई लोग घायल हुए थे, जिसके बाद भारत पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के साथ कड़े प्रतिबंध लगा रहा है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension के चलते US की ओर से बड़ा बयान 'दोनों देश बातचीत से रास्ता निकालें'