भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान को भारत ने एक और बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान में बनी फिल्में, गाने और पॉडकास्ट भारत में रिलीज नहीं होंगे. इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे दिन भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर और रावलपिंडी पर स्ट्राइक की थी. भारत सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि "राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, भारत में सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विसेज और मध्यस्थों को तुरंत निर्देश दिया जाता है कि वे पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या कोई अन्य सामग्री, चाहे वह मुफ्त हो या सब्सक्रिप्शन-आधारित, को दिखाना बंद करें." बता दें कि 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए हमले में कई भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई और कई लोग घायल हुए थे, जिसके बाद भारत पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के साथ कड़े प्रतिबंध लगा रहा है.
भारत का PAK पर एक और प्रहार, पाकिस्तान में बनी फिल्में, गाने और पॉडकास्ट रिलीज नहीं होंगे
भारत सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कहा पाकिस्तान से आने वाली वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या कोई अन्य सामग्री को दिखाना बंद करें.
विज्ञापन
                
                                            Read Time:
                                            1 min
                                        
                                    प्रतीकात्मक तस्वीर
 
                                                                                                
                                          Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: क्या Osama बचा पाएंगे Shahabuddin का गढ़, Raghunathpur Seat का सियासी मुकाबला
                                                    Topics mentioned in this article 
         
    













