क्या गोवा सरकार सोनाली फोगाट की मौत की जांच CBI को सौंपेगी? पढ़ें- CM का जवाब

इससे पहले शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट के परिवार को अभिनेत्री की मौत की सीबीआई से जांच कराने का आश्वासन दिया था. फोगाट की बहन रूपेश फोगाट ने चंडीगढ़ में सीएम खट्टर से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में रहस्मयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी.
पणजी: :

गोवा सरकार भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने को तैयार है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाएगा.

समाचार एजेंसी ANI के साथ एक विशेष बातचीत में, सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, "हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मेरे साथ बात की और मामले की गहन जांच का अनुरोध किया है. वह चाहते हैं कि सीबीआई मामले को संभाले क्योंकि फोगाट के परिजनों ने भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर ऐसा करने का अनुरोध किया है."

इस मामले में सीबीआई जांच को हरी झंडी देते और जांच के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए सावंत ने कहा, "अगर जरूरत पड़ी तो गोवा सरकार मामले को आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंप देगी."

सोनाली फोगाट मामला: ड्रग्स डीलर समेत अब तक कुल 5 गिरफ्तार, दो केस दर्ज

सोनाली फोगाट की कथित हत्या पर गोवा के सीएम ने कहा, "मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद आज अगर जरूरत पड़ी तो मैं यह मामला सीबीआई को सौंप दूंगा."

इससे पहले अंजुना पुलिस ने एक और ड्रग तस्कर रमा मांड्रेकर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है.

इससे पहले शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगाट के परिवार को अभिनेत्री की मौत की सीबीआई से जांच कराने का आश्वासन दिया था. फोगाट की बहन रूपेश फोगाट ने चंडीगढ़ में सीएम खट्टर से मुलाकात के बाद ये जानकारी दी थी.

Advertisement

हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवर को बताया था कि राज्य सरकार गोवा सरकार को पत्र लिखकर भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करेगी. बता दें कि 43 वर्षीय सोनाली फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में रहस्मयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?