कुछ देश, संस्थाएं आसान मुनाफा कमाने के लिए कमजोर सरकार चाहते हैं : प्रधानमंत्री मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि पैरवी करने वालों (लॉबीस्ट) के लिए होटल सुइट्स सालों के लिये बुक किए गए थे, जो पैरवी के माध्यम से अपने सभी काम करवाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद सत्ता के गलियारों में स्वच्छता अभियान चल रहा है.
होसपेटे (कर्नाटक):

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आरोप लगाया कि कुछ देश और संस्थाएं आसानी से मुनाफा कमाने के लिए भारत और उसकी सरकार को कमजोर करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भी “इस भ्रष्टाचार” की लाभार्थी थी. मोदी ने विजयनगर जिले के इस तालुका मुख्यालय शहर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जब देश तेजी से आगे बढ़ रहा है तो कुछ देशों और कुछ संस्थाओं को यह पसंद नहीं आता. ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें सशक्त भारत पसंद नहीं है. वे चाहते हैं कि देश और उसकी सरकार कमजोर हो, ताकि वे आसानी से मुनाफा कमा सकें.”

उन्होंने कहा, कमजोर सरकार उन्हें उनकी जरूरतों के मुताबिक काम कराने में मदद करती है. प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस भी इस भ्रष्टाचार की स्पष्ट लाभार्थी थी. यही तो खेल चल रहा था लेकिन भाजपा उनके लिए चुनौती बन गई है. उनकी चिंता ये है कि भाजपा की सरकार है जिसे कोई झुका नहीं सकता.”

उन्होंने कहा कि जो लोग लुटियंस दिल्ली के बारे में जानते हैं, वे जानते हैं कि 2014 से पहले सत्ता के गलियारों में दलालों का राज था.

मोदी ने कहा, पैरवी करने वालों (लॉबीस्ट) के लिए होटल सुइट्स सालों के लिये बुक किए गए थे, जो पैरवी के माध्यम से अपने सभी काम करवाते थे.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के बाद सत्ता के गलियारों में स्वच्छता अभियान चल रहा है.

उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस और उसके सहयोगियों को स्पष्ट शब्दों में बताना चाहता हूं कि आप भाजपा को रोकने के लिए चाहे कितना भी प्रयास कर लें, भारत एक विकसित राष्ट्र बनेगा.”
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament Session के आखिरी दिन हंगामे के आसार, Vijay Chowk पर BJP और Congress का प्रदर्शन
Topics mentioned in this article