जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्‍तानी सेना ने की बेवजह गोलीबारी, भारतीय जवान शहीद

पाकिस्तान सेना ने आज अपराह्न 3.30 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC के आसपास छोटे हथियारों से गोलीबारी तथा मोर्टार से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का अकारण उल्लंघन शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
गोलीबारी में नायब सूबेदार रवींद्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे, बाद में उनकी मौत हो गई
जम्‍मू:

पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Jammu and Kashmir's Rajouri district) में नियंत्रण रेखा पर स्थित अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी और गोलाबारी की जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के नौशेरा क्षेत्र में अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे और शाम करीब साढ़े पांच बजे नियंत्रण रेखा (Line of Control or LoC) के दूसरी तरफ से गोलीबारी और गोलाबारी किये जाने की घटना सामने आई.अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन का भारतीय सैनिक करारा जवाब दे रहे हैं.

जम्‍मू कश्‍मीर: बारामूला जिले में पाकिस्‍तान की फायरिंग में बीएसफ का सब इंस्पेक्टर शहीद

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना ने आज अपराह्न करीब 3.30 बजे राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LoC के आसपास छोटे हथियारों से गोलीबारी तथा मोर्टार से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का अकारण उल्लंघन शुरू कर दिया.''उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इसका जवाब दे रही है. अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान ने शाम करीब 5.30 बजे नौशेरा सेक्टर में दोबारा गोलाबारी की. प्रवक्ता ने बताया कि शाम की घटना में नायब सूबेदार रवींद्र (Naib Subedar Ravinder) गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उनकी मौत हो गई. प्रवक्ता ने कहा कि वह बहादुर और गंभीर जवान थे. देश उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए हमेशा उनकी ऋणी रहेगा.

Advertisement

पाक की गोलीबारी का BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब, तो पाकिस्तानी रेंजर्स ने लगाई गुहार

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में 2020 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के आसपास पाकिस्तान की ओर से 5,100 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया. ये पिछले 18 साल में संघर्ष विराम उल्लंघन के सर्वाधिक मामले हैं.आंकड़ों के अनुसार संघर्ष विराम उल्लंघन की इन घटनाओं में 24 सुरक्षा कर्मी समेत 36 लोगों की मौत हो गयी और 130 से अधिक लोग घायल हो गये.एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमाओं पर अमन-चैन को बिगाड़ने तथा लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम चौकियों और गांवों को बार-बार निशाना बनाया.''

Advertisement

पाकिस्तान रात में LoC के पार भेज रहा ड्रोन, गिराईं AK- 47 राइफल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला
Topics mentioned in this article