राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने वाले 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए अब तक 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बृहस्पतिवार को शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक 10 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन प्रस्तुत किए हैं तथा पांच लोकसभा क्षेत्रों में अभी कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ है.
उन्होंने बताया कि अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक दो प्रत्याशियों ने पांच नामांकन प्रस्तुत किए हैं. उदयपुर एवं अजमेर में अब तक एक-एक प्रत्याशी ने चार-चार नामांकन प्रस्तुत किए हैं. भीलवाड़ा में अब तक दो प्रत्याशी दो नामांकन पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं. जालौर, चित्तौड़गढ़ एवं कोटा में अब तक एक-एक प्रत्याशी ने एक-एक नामांकन प्रस्तुत किया है.
उन्होंने बताया कि अब तक बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं निर्दलीय प्रत्याशी हरपाल सिंह राजपुरोहित, जालौर से भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र के. चौधरी, उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत, चित्तौड़गढ़ से पहचान पीपुल्स पार्टी के मोहम्मद वाहिद खान, भीलवाड़ा से राइट टू रिकॉल पार्टी के पवन कुमार शर्मा, एवं कोटा से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी तरूण गोचर भी नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि चार अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे और पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा आठ अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.