"स्‍मृति ईरानी को अपना राजनीतिक चश्मा उतार देना चाहिए": तृणमूल कांग्रेस का केंद्रीय मंत्री पर पलटवार

टीएमसी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल को धर्म के आधार पर बांटने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने को लेकर लगातार एजेंडा चलाने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तृणमूल कांग्रेस ने स्‍मृति ईरानी के बयान पर पलटवार किया है. (फाइल)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • TMC का BJP पर बंगाल को सांप्रदायिक आधार पर बांटने के प्रयास का आरोप
  • भाजपा को विपक्ष-शासित राज्यों में हर घटना का राजनीतिकरण करना है : TMC
  • बंगाल की महिलाएं उन्हें बांटने की कोशिश को खारिज कर देंगी : TMC
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल में ‘हिंदुओं के नरसंहार' वाली टिप्पणी के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) पर जोरदार हमला करते हुए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) नेतृत्व ने सोमवार को भाजपा पर राज्य को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया. भाजपा ने आज मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह (बनर्जी) ‘हिंदुओं के नरसंहार' के लिए जानी जाती हैं और अब अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को महिलाओं पर यौन हमला करने की अनुमति दे रही हैं.

राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में महिलाओं के एक समूह द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि टीएमसी के स्थानीय बाहुबली नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों ने बलपूर्वक जमीन के बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया और उनका यौन उत्पीड़न किया. इसके बाद नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में ईरानी ने यह सख्त टिप्पणी की.

टीएमसी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल को धर्म के आधार पर बांटने और सांप्रदायिक तनाव भड़काने को लेकर लगातार एजेंडा चलाने का आरोप लगाया.

टीएमसी नेता एवं मंत्री बीरबाहा हंसदा ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि भाजपा को विपक्ष-शासित राज्यों में हर घटना का राजनीतिकरण करना है, लेकिन ईरानी को अपना राजनीतिक चश्मा उतार देना चाहिए. मणिपुर से लेकर उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली तक, जहां प्रदर्शनकारी पहलवानों को सड़कों पर घसीटा गया, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इन मुद्दों पर बात नहीं की.''

हंसदा ने कहा, ‘‘बंगाल की महिलाएं उन्हें बांटने की कोशिश को खारिज कर देंगी.''

डबल इंजन वाले राज्‍यों की घटनाओं पर चुप क्‍यों? : भट्टाचार्य 

वरिष्ठ टीएमसी नेता और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आश्चर्य जताया कि ईरानी भाजपा-शासित डबल इंजन वाले राज्यों, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाओं पर चुप क्यों हैं?

उन्होंने कहा, ‘‘कल ही, उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक खेत से एक नाबालिग का शव बरामद किया गया था. पिछले साल नवंबर में, चार लोगों ने कौशांबी जिले में 19-वर्षीय बलात्कार पीड़िता की हत्या कर दी, क्योंकि उसने आरोपियों के खिलाफ मामला वापस लेने से इनकार कर दिया था. ईरानी ने इस पर बात क्यों नहीं की. उन्हें पहले इस पर बोलना चाहिए था.''

Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस सोमवार सुबह केरल से कोलकाता पहुंचे और सीधे संदेशखालि गए.

पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू होने का हवाला देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी के कई अन्य विधायकों को संकटग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें :

* बंगाल में संदेशखाली पर बवाल, राज्यपाल और महिला आयोग का दौरा; जानें कौन है आरोपी शाहजहां शेख?
* UP: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कराएंगी अमेठी के 2 लाख से अधिक लोगों को प्रभु राम के दर्शन
* "प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से निगरानी की..." : कतर से नौसेना के पूर्व कर्मियों की वापसी पर केंद्र

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Dharali Clouburst: धराली में जमीन से 35 फीट नीचे का सच | NDTV की Ground Report | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article