मॉल में पार्किंग स्लिप देने में हुई देरी तो शख्स ने परिवार बुलाकर गार्ड-पुलिस से की मारपीट, VIDEO वायरल

सीसीटीवी फुटेज 25 अप्रैल का है. वीडियो में हरविंदर नाम के शख्स को बीच सड़क गार्ड कृष्णपाल के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में हरविंदर को गाड़ी पार्क करने के बाद कॉल करते हुए और गार्ड को फटकाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद विहार इलाके स्थित एक मॉल में पार्किंग स्लिप कुछ देर से मिलने पर गार्ड और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मॉल के गार्ड के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मॉल के गार्ड कृष्ण पाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह 10 साल से गार्ड है. मंगलवार दोपहर 1:10 बजे ड्यूटी पर था, मॉल में पार्क होने वाली कारों को पार्किंग पर्ची दे रहा था. उसी दौरान स्कूटी पर हरविंदर आया. उससे पहले स्कूटी पर दो लड़कियां वहां खड़ी थीं. गार्ड ने पहले लड़कियों को पर्ची दे दी.

आरोप है कि हरविंदर गार्ड को गालियां देने लगा कि उसने पहले लड़कियों को पर्ची क्यों दी. झगड़ा बढ़ा तो उसने फोन करके पत्नी, भाई और बेटे को मौके पर बुला लिया. सबने मिल कर गार्ड को पीटना शुरू कर दिया. इसी दौरान किसी ने पुलिस कॉल कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस गार्ड को पहले अस्पताल ले गई. फिर थाने ले जाकर बयान दर्ज कराया.

सीसीटीवी फुटेज 25 अप्रैल का है. वीडियो में हरविंदर नाम के शख्स को बीच सड़क गार्ड कृष्णपाल के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में हरविंदर को गाड़ी पार्क करने के बाद कॉल करते हुए और गार्ड को फटकाते हुए देखा जा सकता है. 

वीडियो में कृष्ण पाल को बचाने के लिए दूसरे गार्ड को भी डंडा लेकर जाते देखा जा सकता है, लेकिन सीसीटीवी में गार्ड मारपीट करता नहीं दिखाई दे रहा है.

इस घटना के बाद पुलिस, गार्ड और स्कूटी वाले शख्स को हॉस्पिटल से मेडिकल के बाद थाने लेकर आई, तो आरोपी हरविंदर ने हेड-कांस्टेबल विक्रम के सिर पर कुर्सी मार दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरविंदर, उसके बेटे रमन, भाई कुलवंत और पत्नी अमरजीत कौर के खिलाफ IPC की धारा 323, 341,186, 353, 332, 354, 308, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपी हरविंदर, रमन और कुलवंत को गिरफ्तार कर लिया है. हरविंदर की पत्नी अमरजीत कौर की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:-

लुटियन दिल्ली में बेकाबू रफ्तार कार ने रिक्शाचालक को मारी टक्कर, 300 मीटर तक घसीटा भी

मुंबई एयरपोर्ट पर 10 करोड़ रुपये का सोना ज़ब्त, 18 सूडानी महिलाएं गिरफ्तार

Topics mentioned in this article