मेरठ का थप्पड़बाज स्कूटी वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे,पैदल जा रहे बुजुर्गों-महिलाओं को मारकर भाग जाता था

पिछले दिनों एक बुजुर्ग इसके हमले को संभाल नहीं पाए और धड़ाम से गिर पड़े. पिछले गुरुवार इसने अकेली पैदल जा रही एक लड़की को अपना निशाना बनाया और उसके मुंह पर दो तीन थप्पड़ बजा कर रफूचक्कर हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मेरठ:

मेरठ में कई हफ्तों से एक स्कूटी सवार थप्पड़बाज ने आतंक बरपा रखा और स्थानीय निवासियों को परेशान कर रखा है. इसके बाद स्थानीय निवासियों द्वारा पुलिस थाने का घेराव करने के बाद पुलिस एक्शन में आई और चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी थप्पड़बाज को पकड़ लिया. जानकारी के मुताबिक बीती रात मेरठ पुलिस ने थप्पड़बाज को गिरफ्तार किया है. पिछले एक महीने में इस सिरफिरे युवक ने मेरठ के थाना नौचंदी और आसपास के इलाकों में लोगों को परेशान कर रखा था. वह अक्सर रात में सुनसान रास्तों पर अकेले पैदल चल रहे लोगों को पीछे से स्कूटी पर आकर थप्पड़ मारकर फरार हो जाता था. 

बुजुर्ग को भी बनाया था निशाना 

पिछले दिनों एक बुजुर्ग इसके हमले को संभाल नहीं पाए और धड़ाम से गिर पड़े. पिछले गुरुवार इसने अकेली पैदल जा रही एक लड़की को अपना निशाना बनाया और उसके मुंह पर दो तीन थप्पड़ बजा कर रफूचक्कर हो गया. पीड़ित लड़की के भाई नितिन ने थाना नौचंदी में इस घटना की FIR दर्ज करवाई थी. इस तरह की दर्जनभर घटनाएं हो जाने के बाद फूलबाग कॉलोनी और आसपास के इलाकों में इसकी खासी दहशत फैल गई थी. पुलिस पर इन घटनाओं के प्रति निष्क्रियता के आरोप लगते रहे.

महिलाओं और स्थानीय निवासियों के घेराव के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

FIR दर्ज करवाने के दो दिन बाद भी जब इस थप्पड़बाज को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया तो कल महिलाओं सहित स्थानीय निवासियों ने थाने का घेराव किया और अधिकारियों से फूलबाग चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की. महिलाओं के इस प्रदर्शन के बाद थाना नौचंदी पुलिस हरकत में आई और चंद ही घंटों में आरोपी थप्पड़बाज को गिरफ्तार कर लिया. 

इस सिरफिरे युवक के विषय में डिटेल जानकारी पुलिस अधिकारी आज दोपहर में मीडिया से साझा करेंगे. 

Featured Video Of The Day
Salman Khan News: Pakistan ने सलमान खान को आतंकी घोषित किया! | Bharat Ki Baat Batata Hoon