आंध्र प्रदेश में ट्रक- वैन की टक्कर में छह लोगों की मौत

राज्य मंत्री कोल्लू रवींद्र ने दुर्घटना पर दुःख जताया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीसीएम वैन में कम से कम 10 लोग सवार थे.
विजयवाड़ा:

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में शुक्रवार को एक कंटेनर ट्रक और डीसीएम वैन के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना क्रुथिवेन्नु मंडल के सीतानपल्ली के पास हुई. मृतकों में दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं. कंटेनर ट्रक पुडुचेरी से भीमावरम जा रहा था. इस दौरान वह विपरीत दिशा से आ रही डीसीएम वैन से टकरा गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंटेनर चालक ने लकड़ियां लदे एक ट्रैक्टर से बचने की कोशिश की और डीसीएम वैन से जा टकराया.

घटना के शिकार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में से पांच कोनासीमा जिले के तल्लारेवू के रहने वाले थे. डीसीएम वैन में कम से कम 10 लोग सवार थे और वे मछली पकड़ने जा रहे थे. घायलों को मछलीपट्टनम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राज्य मंत्री कोल्लू रवींद्र ने दुर्घटना पर दुःख जताया और संबंधित अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Video : G7 Summit 2024: Italy में हो रही बैठक में क्या होंगे India के मुद्दे ?

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Wayanad By-Election: पहले ही चुनाव में Priyanka Gandhi ने Rahul Gandhi को जीत के अंतर में छोड़ा पीछे