राजस्थान में दो सड़क हादसों में दो मासूम बच्चों सहित छह की मौत, तीन व्यक्ति घायल

बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ क्षेत्र में डंपर और कार की भिड़ंत में तीन व्यक्तियों की मौत, अजमेर जिले के केकड़ी सदर क्षेत्र में दो कारों की भिड़ंत में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मौत

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बांसवाड़ा जिले में डंपर से कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.
जयपुर:

राजस्थान के बांसवाड़ा और अजमेर जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो मासूम बच्चों सहित छह व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक डंपर और कार की भिड़ंत में कार में सवार सगे भाइयों सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई.

सज्जनगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल भरत कुमार पाटीदार ने बताया कि महुडिया गांव के पास डंपर और कार की भिड़ंत में कार में सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि गुजरात के सुकसर थानाक्षेत्र निवासी हसमुखलाल (59) अपने भाई जयेश (50) और एक अन्य साथी रोहित के साथ शादी का निमंत्रण देने बाड़मेर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि महुडिया गांव के पास उनकी कार सामने से आ रहे एक तेज गति के अनियंत्रित डंपर से टकरा गई जिससे तीनों की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है.

एक अन्य सड़क हादसे में अजमेर जिले के केकड़ी सदर थानाक्षेत्र में बीती रात दो कारों की भिड़ंत में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए.

थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने गुरुवार को बताया कि पारा गांव के पास दो कारों की भिड़ंत के बाद एक कार के पलटकर खाई में गिरने से कार में सवार मां, बेटी और बेटे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि महिला का पति और उसकी दूसरी पत्नी और एक अन्य बच्ची गंभीर घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान माया (34), उनकी बेटी किरण (8) और बेटा राहुल (5) के रूप में की गई है. उन्होंने बताया गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए गए. उन्होंने बताया कि इस संबंध दूसरी कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर सीमित किया
Topics mentioned in this article