अगले तीन हफ्ते कोरोना के मामलों को लेकर स्थिति चिंताजनक: डॉ वीके पॉल

डॉ पॉल ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि अगले तीन हफ़्तों के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट पर खास ध्यान दें

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

Coronavirus: अगले तीन हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को लेकर स्थिति चिंताजनक है. नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल (Dr VK Paul) ने यह बात कही है. डॉ पॉल ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि अगले तीन हफ़्तों के लिए क्लीनिकल मैनेजमेंट पर खास ध्यान दें. आज केंद्रीय गृह सचिव ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की. यह बैठक केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर थी जिसमें इन राज्यों में कोरोना की स्थिति को लेकर जायजा लिया गया. इस बैठक में मौजूद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कहा कि अगले तीन हफ्ते क्रिटिकल होने वाले हैं.

उधर, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए देश में टीकाकरण के तीसरे फेज (Vaccination Phase 3) की घोषणा की जो कि 1 मई से शुरू होगा. इस चरण में सरकार ने 18 वर्ष या उससे ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की घोषणा की है. इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीन उत्पादन कम्पनियों को सप्लाई का 50% राज्यों को देने की छूट दी गई. यही नहीं, कंपनियां ओपन मार्केट में भी पहले से निर्धारित प्राइस पर वैक्सीन मुहैया करा सकती हैं. 

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (Health Minitry) के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वैक्‍सीन का निर्माण करने वाली कंपनी राज्यों को दी जाने वाली टीके की कीमततय करेगी. मैन्युफैक्चरर करने वाली कंपनी, टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए 1 मई से पहले ट्रांसपेरेंट तरीके से बताए कि किस कीमत पर राज्यों को वो टीके देंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: MVA में सबकुछ ठीक नही! SP नेता Abu Azmi क्यों हैं नाराज? | EXCLUISVE
Topics mentioned in this article