हरिद्वार धर्म संसद मामले में SIT की जांच शुरू, संत ने आरोपियों को जमानत दिलाने की बात कही

धर्म संसद के मामले में जांच करने के लिए रविवार को गठित विशेष जांच दल ने मंगलवार को अपना काम शुरू कर दिया. पांच सदस्यीय दल का नेतृत्व देहरादून के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एक संत ने कहा कि वह मामले में नामजद किसी भी व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत रूप से जमानत भरेंगे.
देहरादून:

हरिद्वार में पिछले दिनों एक समारोह में कथित रूप से मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरा भाषण दिये जाने के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) की तफ्तीश शुरू होने के बाद मंगलवार को एक संत ने कहा कि वह मामले में नामजद किसी भी व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत रूप से जमानत भरेंगे. भूमा पीठाधीश्वर अच्युतानंद तीर्थ ने उत्तराखंड के हरिद्वार में बगलामुखी देवी के लिए आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ के समापन के अवसर पर यह बात कही. हरिद्वार में ही पिछले महीने विवादास्पद धर्म संसद आयोजित की गयी थी.

कालीचरण महाराज अदालत में पेश, 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए

हरिद्वार के कार्ष्णि घाट पर आयोजित महायज्ञ में उन्होंने साधु-संतों से कहा कि एक ‘सनातन वैदिक राष्ट्र' बनाने के लिए बलिदान दें. खबरों के मुताबिक पंच दशनाम अखाड़ा के यती नरसिंहानंद और निरंजनी अखाड़ा की साध्वी अन्नपूर्णा भी महायज्ञ को आयोजित करने में सक्रियता से शामिल थे. इन दोनों के खिलाफ भी धर्म संसद मामले में प्राथमिकियां आयोजित की गयी हैं.

हरिद्वार में हेट स्पीच : सशस्त्र बलों के 5 पूर्व प्रमुखों ने पीएम मोदी और राष्ट्रपति को लिखा पत्र

धर्म संसद के मामले में जांच करने के लिए रविवार को गठित विशेष जांच दल ने मंगलवार को अपना काम शुरू कर दिया. पांच सदस्यीय दल का नेतृत्व देहरादून के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश उपाध्याय कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisement

सिटी एक्सप्रेस : हेट स्पीच मामले में 'धर्म संसद' के आयोजक यति नरसिंहानंद पर भी केस दर्ज

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
ATAGS यानि दुनिया का सबसे खतरनाक तोप बनाने वाले डी DRDO के ARDE के डायरेक्टर ए राजू से खास बातचीत
Topics mentioned in this article