सामने आएगा सच? आर्यन खान समेत 6 केस की जांच करने आज मुंबई पहुंचेगी NCB की SIT टीम

आर्यन खान ( Aryan Khan) ड्रग्स केस मामले की गुत्थी अब एनसीबी की एसआइटी टीम सुलझाएगी. इसको लेकर एसआइटी टीम आज दिल्ली से मुंबई जा रही है. इस टीम के साथ एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह भी जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

एसआइटी टीम आज दिल्ली से मुंबई जा रही

मुंबई:

आर्यन खान ( Aryan Khan) ड्रग्स केस मामले की गुत्थी अब एनसीबी की एसआइटी टीम सुलझाएगी. इसको लेकर एसआइटी टीम आज दिल्ली से मुंबई जा रही है. इस टीम के साथ एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह भी जा रहे हैं. बता दें कि आर्यन खान समेत 6 मामलों की जांच का जिम्मा एसआईटी को दिया गया है. इनमें एक केस महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद का भी है. विवादों में रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब इस केस की जांच का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि वो एनसीबी के जोनल डायरेक्टर के पद पर बरकरार रहेंगे. एनसीबी ने बयान जारी करके कहा कि इस केस से किसी अफसर को हटाया नहीं गया है.

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जगह 6 ड्रग्स मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी (NCB) अधिकारी संजय सिंह (IPS Sanjay Singh NCB) को सौंपी गई है. इससे पहले संजय सिंह केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI)में उप महानिरीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं. 1996 बैच के ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी संजय कुमार सिंह मुंबई वर्तमान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के उप महानिदेशक (ऑपरेशन) हैं. उन्होंने ओडिशा कमिश्नरेट में ड्रग-विरोधी टास्क फोर्स का भी नेतृत्व किया है.

आर्यन खान मामले के जांच अध‍िकारी समीर वानखेड़े को क्रूज ड्रग्‍स मामले की जांच से हटाया गया

बता दें कि मुंबई क्रूज से अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से वानखेड़े लगातार सुर्खियों में हैं. सत्तारूढ़ शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने एनसीबी के जोनल निदेशक पर बॉलीवुड और महाराष्ट्र की छवि खराब करने के लिए झूठे मामले तैयार करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

आर्यन खान मामले की जांच से समीर वानखेड़े बाहर, अब IPS संजय सिंह के नेतृत्‍व में SIT करेगी जांच


 

Topics mentioned in this article