गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर दिया धरना

पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा यह आश्वासन दिये जाने पर कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 20 मार्च के बाद उनसे मिलेंगे और उनकी चिंताओं को सुनेंगे, मूसेवाला के माता-पिता ने धरना खत्म कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी फरार हैं

गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने मंगलवार को यहां पंजाब विधानसभा परिसर के बाहर, अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करते हुए धरना दिया. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि उनके बेटे की हत्या के मुख्य षड्यंत्रकारी अब भी फरार हैं. जांच एजेंसियों द्वारा कुछ भी ठोस नहीं किया गया. उन्होंने यह भी दावा किया कि मामले को आगे बढ़ाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह सीबीआई जांच की मांग करेंगे, सिंह ने कहा, ‘‘बिल्कुल, यह (सीबीआई जांच) होनी चाहिए.'' सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने हाथ में तख्तियां लिए राज्य विधानसभा के बाहर धरना दिया. उनके साथ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सहित पंजाब कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल द्वारा यह आश्वासन दिये जाने पर कि मुख्यमंत्री भगवंत मान 20 मार्च के बाद उनसे मिलेंगे और उनकी चिंताओं को सुनेंगे, मूसेवाला के माता-पिता ने धरना खत्म कर दिया.

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं. उन्होंने कहा कि पांच अन्य को देश के बाहर से लाया जाना है और राज्य सरकार इसके लिए केंद्र एवं संबद्ध एजेंसियों से संपर्क में है. दिन में गायक के पिता ने कहा, ‘‘हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए आज हम यहां आए हैं. पिछले 10 महीने से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस और प्रशासन को कार्रवाई के लिए काफी समय दिया गया.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ सच्चाई यह है कि (हत्या के) मामले को दबाया जा रहा है. मुख्य गवाहों से पूछताछ नहीं की गई और कुछ भी हमारे हक में नहीं हो रहा है. इसलिए हम विधानसभा के बाहर धरना देने को मजबूर हुए हैं.'' बलकौर सिंह ने कहा, ‘‘जब तक राज्य विधानसभा का सत्र चलेगा, हम विरोध जताते हुए, इसके बाहर धरने पर बैठेंगे.'' मौजूदा जांच सही से न होने के सवाल पर गायक के पिता ने कहा, ‘‘न केवल इसे प्रभावित किया गया, बल्कि मामले को बंद करने की कोशिश भी की जा रही है. वर्तमान में जांच कहां तक पहुंची है?''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ एक मशहूर हस्ती की हत्या से दुनियाभर में रोष था, लेकिन भारत सरकार कुछ नहीं सुन रही.'' उन्होंने सवाल किया, ‘‘ मामले में केवल शूटर गिरफ्तार किए गए. मुख्य साजिशकर्ता का क्या हुआ?'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि कोई हमारी बात नहीं सुन रहा.'' सिंह ने कहा कि जब किसी राजनीतिक व्यक्ति की हत्या की जाती है, तो त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाता है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने अपने बेटे की हत्या में शामिल लोगों की एक सूची अधिकारियों को सौंपी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर मरने को भी तैयार हूं.'' सिंह ने सवाल किया, ‘‘(मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कनाडा के गैंगस्टर) गोल्डी बराड़ के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है? उसके खिलाफ एक ‘रेड कॉर्नर नोटिस' जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद क्या हुआ?''

Advertisement

मूसेवाला के पिता ने लोकप्रिय गायक की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता के बारे में किसी तरह की जानकारी देने वालों के लिए इनाम की भी पेशकश की. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने कहा है कि मैं इनामी राशि का इंतजाम करूंगा. गोल्डी बराड़ पर क्या दबाव है... वह विदेश में आराम से अपना जीवन जी रहा है.''

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2027: CM Yogi के खिलाफ Akhilesh Yadav का 25 हज़ार वाला प्लान!
Topics mentioned in this article