पत्नी के घरेलू हिंसा के आरोपों पर तीन दिन बाद हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- "ये दुर्भावनापूर्ण"

यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर रैपर और संगीतकार हिरदेश सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने मंगलवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हनी सिंह ने बयान जारी कर पत्नी के आरोपों को निंदनीय, घृणित और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है.
नई दिल्ली:

लोकप्रिय गायक, रैपर यो यो हनी सिंह ने पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर शुक्रवार को अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने परिवार के खिलाफ लगाए गए कथित झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों पर एक आधिकारिक बयान जारी किया.

इंस्टाग्राम पर जारी बयान में गायक-रैपर ने लिखा, "20 साल से मेरी जीवनसाथी/पत्नी शालिनी तलवार द्वारा मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दु:खी और व्यथित हूं. आरोप गंभीर रूप से निंदनीय और घृणित हैं."

उन्होंने लिखा है, मैंने अपने गीतों के लिए कठोर आलोचना का शिकार होने के बावजूद अतीत में कभी कोई सार्वजनिक बयान या प्रेस नोट जारी नहीं किया. यहां तक कि मेरे स्वास्थ्य पर गलत अटकलें लगाने और नकारात्मक मीडिया कवरेज पर भी मैंने कोई बयान नहीं दिया. लेकिन इस बार मैंने अपनी चुप्पी तोड़ी क्योंकि कुछ आरोप मेरे परिवार, मेरे बूढ़े माता-पिता और छोटी बहन पर लगाए गए हैं - जो बहुत कठिन और कठिन समय के दौरान मेरे साथ खड़े रहे और मेरे साथ उन्होंने कई समझौते किए. शालिनी द्वारा लगाए गए आरोप निंदनीय और बदनाम करने वाले हैं."

Advertisement
Advertisement

सिंह ने बयान में कहा कि वह 15 वर्षों से अधिक समय से इंडस्ट्री से जुड़े हैं और उन्होंने देश भर के कलाकारों और संगीतकारों के साथ काम किया है. उन्होंने कहा, "हर कोई मेरी पत्नी के साथ मेरे संबंधों से वाकिफ है, जो एक दशक से भी अधिक समय से मेरी क्रू का अभिन्न अंग रही है और हमेशा मेरे साथ शूटिंग, कार्यक्रमों और बैठकों में जाती रही हैं."

Advertisement

सिंह ने लिखा, "मैं सभी आरोपों का दृढ़ता से खंडन करता हूं लेकिन आगे कोई टिप्पणी नहीं करूंगा क्योंकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है. मुझे इस देश की न्यायिक प्रणाली पर पूरा भरोसा है, और मुझे विश्वास है कि सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी."

Advertisement

बता दें कि यो यो हनी सिंह के नाम से मशहूर रैपर और संगीतकार हिरदेश सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने मंगलवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है.

Featured Video Of The Day
Telangana Truck Accident: तेलंगाना के मेडक में ट्रक ने बाइकसवार को कुचला, बाल-बाल बची जान