'वर्क फ्रॉम हिल्स' के लिए नया ठिकाना, सिक्किम का याकतेन गांव बना देश का पहला डिजिटल नोमेड विलेज

हिमालय की तलहटी में बसे सिक्किम के खूबसूरत याकतेन गांव को भारत का पहला डिजिटल घुमंतू (Nomad) गांव घोषित करने का फायदा ये होगा कि यहां पर इंटरनेट की निर्बाध सप्लाई मिलेगी. यह प्रकृति के बीच रहकर ऑफिस का काम करने वालों का नया ठिकाना बन सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिक्किम के याकतेन गांव को भारत का पहला डिजिटल घुमंतू गांव घोषित करके इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है.
  • नोमेड सिक्किम योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय होमस्टे मालिकों की इनकम बढ़ाना और पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करना है.
  • याकतेन गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति और इंटरनेट का इंतजाम किया गया है ताकि देश-विदेश के पर्यटक यहां रहकर अपने ऑफिस का काम कर सकें.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

अपनी तरह की एक अनोखी पहल के तहत सिक्किम के खूबसूरत याकतेन गांव को भारत का पहला डिजिटल घुमंतू (Nomad) गांव घोषित किया गया है. पूर्वी हिमालय की तलहटी में बसे इस गांव को यह गौरव और अनूठी पहचान सिक्किम सरकार की 'नोमेड सिक्किम' पहल दी गई है. इसके तहत अब गांव में इंटरनेट की व्यवस्था की गई है ताकि प्रकृति के बीच में रहकर 'वर्क फ्रॉम होम' करने वाले पर्यटकों को लुभाया जा सके.    

हिमालय की तलहटी में बसा खूबसूरत गांव

याकतेन गांव सिक्किम के पाकयोंग जिले में स्थित है. अब यहां पर इंटरनेट की दो लाइनें और पूरे गांव में वाई-फाई लगा दिया गया है. निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इनवर्टर का इंतजाम भी किया गया है. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य होमस्टे मालिकों के लिए साल भर इनकम की व्यवस्था करना है ताकि पूरे भारत और विदेशों से पर्यटकों को आकर्षित किया जा सके.

क्या है नोमेड सिक्किम प्रोजेक्ट?

नोमेड सिक्किम राज्य सरकार की एक योजना है, जिसका मकसद पर्यटन स्थल के रूप में सिक्किम की लोकप्रियता में नया आयाम जोड़ना है. यह प्रोजेक्ट सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के 'एक परिवार, एक उद्यमी' विजन का हिस्सा है. टूरिस्ट सीजन खत्म होने के बाद होमस्टे के मालिकों की इनकम बहुत कम हो जाती है. इस योजना का असली मकसद इसी कमी को दूर करना है. 

Advertisement

होमस्टे मालिकों की आय सुधारने का जरिया

याकतेन ग्राम पर्यटन सहकारी समिति लंबे समय से याकतेन के होमस्टे बिजनेस को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही थी. इसके लिए पर्सनल लोन भी लिए गए थे. यह योजना इन होमस्टे मालिकों के लिए एक उपहार की तरह है.

Advertisement

पाकयोंग के डीसी अगावाने रोहन रमेश कहते हैं कि याकतेन एक खूबसूरत गांव है और यहां पर कई अच्छे होमस्टे हैं. टूरिस्ट सीजन के दौरान यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन जब ऑफ-सीजन होता है तो होमस्टे मालिकों की कोई इनकम नहीं होती. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि याकतेन को अब डिजिटल नोमैड गांव घोषित किए जाने से उम्मीद जगी है कि ऑफ-सीजन में भी यहां पर्यटकों की आमद हो सकेगी. आजकल पर्यटकों को अच्छी जगह और अच्छा इंटरनेट चाहिए होता है, अब ये दोनों ही चीजें इस गांव में उपलब्ध हैं.

Advertisement

इंटरनेट के साथ बैकअप का भी इंतजाम

नोमेड सिक्किम अभियान के सीईओ प्रेम प्रकाश ने कहा कि हमने सुनिश्चित किया है कि प्राइमरी इंटरनेट के साथ-साथ बैकअप इंटरनेट भी उपलब्ध हो क्योंकि यह एक इलाका पहाड़ी है. यहां पर बारिश और भूस्खलन होते रहते हैं. ऐसे में ऑप्टिकल फाइबर केबल कट जाती है. इसी के देखते हुए हमने इंटरनेट लिंक में बैकअप जनरेटर आदि भी लगाया है. हमें भरोसा है कि यह प्रयास गेम चेंजर साबित होगा और इस मॉडल को पूरे नॉर्थ-ईस्ट में अपनाया जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
India-US Trade Deal: भारत और America के बीच ट्रेड डील पर बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही: Trump
Topics mentioned in this article