सिक्किम के याकतेन गांव को भारत का पहला डिजिटल घुमंतू गांव घोषित करके इंटरनेट और वाई-फाई की सुविधा प्रदान की गई है. नोमेड सिक्किम योजना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय होमस्टे मालिकों की इनकम बढ़ाना और पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करना है. याकतेन गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति और इंटरनेट का इंतजाम किया गया है ताकि देश-विदेश के पर्यटक यहां रहकर अपने ऑफिस का काम कर सकें.