सीरम इंस्टीट्यूट चीफ अदार पूनावाला की पत्नी नताशा पूनावाला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, Photo शेयर कर कही ये बात

नताशा सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला की पत्नी हैं. उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

मार्च से आमजन को कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो चुका है. अभी सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोरोना के खिलाफ टीका लगाया जा रहा है. इस चरण में पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन लगवाई. इसके बाद कई मंत्रियों ने कोरोना के खिलाफ टीका लगवाया है. अभी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नताशा पूनावाला ने भी मंगलवार को वैक्सीन लगवाई है. 

नताशा सीरम इंस्टीट्यूट के प्रमुख अदार पूनावाला की पत्नी हैं. उन्होंने वैक्सीन लगवाते हुए तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि वैक्सीन लगाकर गर्व महसूस हो रहा है. 

बता दें, मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन तथा उनकी पत्नी ने भी ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट' में कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली. कोविड-19 टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सोमवार, एक मार्च से शुरू हुआ. इसके तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके की पहली खुराक दी जाएगी. 

हर्षवर्धन की पत्नी नूतन गोयल ने पहले टीका लगवाया. उनके बाद हर्षवर्धन ने टीका लगवाया.

मंत्री ने सोमवार को 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 और उससे अधिक आयु के लोगों से अपील की थी कि वे तत्काल टीका लगवायें.
उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण के कारण देश में अब तक किसी की भी मौत नहीं हुई है और अपील की है कि लोग टीके को लेकर संदेह न करें.

हर्षवर्धन ने कहा था कि यदि टीका लेने के कुछ दिनों बाद किसी की मौत होती है, तो इसे टीकाकरण से नहीं जोड़ा जा सकता है क्योंकि ऐसे प्रत्येक मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article