जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवाद से जुड़े मामलों को लेकर स्टेट इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एसआईए की छापेमारी जा रही है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इस छापेमारी में आतंकवादियों की मदद करने वालों की भी जांच की जा रही है. साथ ही ऐसे लोगों की पहचान भी करने की कोशिश जा रही है जो घाटी में रहते हुए आतंकवाद को समर्थन देते हैं.
SIA की ये रेड उस समय हो रही जब एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम की घोषणा कर दी गई है. भारत सरकार घाटी से आतंकवाद और ऐसे आतंकी संगठनों की कमर तोड़ने में लगी है. इसी क्रम में अब जगह-जगह ऐसे छापेमारी की जा रही है. ताकि भविष्य में घाटी के अंदर जो आतंकी हैं उन्हें स्थानीय स्तर पर किसी तरह की मदद ना मिल सके.
Featured Video Of The Day
Chintan Research Foundation ने SCO Summit 2025 पर किया संवाद, अध्यक्ष Shishir Priyadarshi से खास बात