हमें उन पर गर्व... आज अंतरिक्ष जा रहा भारत का बेटा शुभांशु, माता-पिता ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

शुभांशु आज अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं. पूरा देश बहुत खुश है. लखनऊ में उनके परिवार की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. उनके माता-पिता ने क्या कुछ कहा, जानें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शुभांशु के मिशन पर उनके माता-पिता ने क्या कहा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय वायुसेना के टेस्ट पायलट शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के लिए तैयार हैं.
  • यह 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री का अंतरिक्ष में जाने का मौका है.
  • मिशन 25 जून को NASA के कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

भारतीय वायुसेना के जांबाज टेस्ट पायलट शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) अंतरिक्ष मिशन- Axiom-4 पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये भारत के लिए भी गर्व का पल है. 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में जाना वाला है. 25 जून को दोपहर के 12.01 बजे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से SpaceX के क्रू ड्रैगन C213 यान के जरिए लॉन्च होगी. शुभांशु की इस उपलब्धि से सिर्फ देश और उनका परिवार बहुत खुश है. शुभांशु के माता-पिता गर्व का अनुभव कर रहे हैं, हो भी क्यों ना. बेटा इतिहास जो रचने जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 28 घंटे की उड़ान, स्पेस स्टेशन पर 14 दिन का प्लान… शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन पर कब क्या होगा? | LIVE

मिशन को लॉन्च होते देखने के लिए हम बहुत उत्सुक

शुभांशु के शहर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में  इस वक्त खुशी, गर्व और उत्साह का माहौल है. उनके पिता शंभू दयाल ने कहा कि उनके बेटे की उपलब्धि न सिर्फ लखनऊ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है. पिता ने कहा, उनका मिशन दोपहर 12 बजे के आसपास लॉन्च होने वाला है. उनके मिशन को लॉन्च होते देखने के लिए हम बहुत उत्सुक और खुश हैं. हमारा आशीर्वाद उनके साथ है. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनका मिशन अच्छी तरह से पूरा हो. शुभांशु के लिए लगाए गए सभी पोस्टर देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. वह लखनऊ ही नहीं राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. हमें उन पर गर्व है.

बहू के सपोर्ट के बिना बेटे की यह उपलब्धि संभव नहीं थी

शुभांशु की मां आशा शुक्ला भी बेटे की उपलब्धि से बहुत खुश हैं. शुभांशु के मिशन से पहले उन्होंने अपनी बहू के अटूट समर्थन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बहू के सपोर्ट के बिना बेटे की यह उपलब्धि संभव नहीं थी. उन्होंने कहा कि यह हमारे और सभी के लिए गर्व का क्षण है. हर जगह बेटे के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. हर कोई खुश है कि इस देश, इस त्रिवेणी नगर का एक बेटा इतनी ऊंचाई पर पहुंचने जा रहा है. हम उसे अपनी सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेज रहे हैं.शुभांशु की इस उपलब्धि में बहू ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है.

Photo Credit: Image posted on X by @SpaceX

शुभांशु शुक्ला का मिशन एक्सिओम-4 आज होगा लॉन्च

बता दें कि एक्सिओम-4 मिशन अमेरिका में फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से बुधवार को सुबह 2:31 बजे ईडीटी या दोपहर 12 बजे भारतीय समय पर लॉन्च होने जा रहा है. भारत के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला समेत चालक दल कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च होने के बाद एक नए स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर परिक्रमा प्रयोगशाला की यात्रा करेगा. डॉकिंग समय गुरुवार को सुबह करीब 7 बजे और  भारत के मुताबिक,  शाम 4 बजे है.

Advertisement

इनपुट-ANI के साथ
 

Featured Video Of The Day
Gurudev Sri Sri Ravi Shankar on NDTV: Stress, Anxiety, से लेकर Relationship, Spirituality तक हर बात