रोजगार सृजन, नयी तकनीक को अपनाना पर्यटन क्षेत्र का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए: केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक

केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक (Shripad Yesso Naik) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी (Covid-19) का असर कम हो रहा है, पर्यटन उद्योग (Tourism Sector) फिर से शुरू हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
श्रीपद येसो नाइक  ने कहा यात्रा और पर्यटन उद्योग दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्रों में से एक है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक (Shripad Yesso Naik) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी (Covid-19) का असर कम हो रहा है, पर्यटन उद्योग (Tourism Sector) फिर से शुरू हो रहा है.  उन्होंने जोर दिया कि नयी और बेहतर तकनीक को अपनाने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन पर्यटन क्षेत्र का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. केंद्रीय पर्यटन, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री ने दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में एक पर्यटन-आतिथ्य उद्योग कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही.  नाइक ने एसएटीटीई (दक्षिण एशिया यात्रा एवं पर्यटन विनिमय) कार्यक्रम में कहा, ‘‘यात्रा और पर्यटन उद्योग दुनिया के सबसे बड़े आर्थिक क्षेत्रों में से एक है.  इसने महामारी के बाद की अवधि में भारी वृद्धि देखी है और यह इस गति को बनाए रखने तथा पुनरुद्धार के अपने पथ पर अग्रसर रहने को तैयार है. ''

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि कोरोना वायरस के प्रभाव कम हो रहे हैं, पर्यटन उद्योग में धीरे-धीरे जान आ रही है और बाजारों पर अपनी पकड़ फिर से हासिल कर रहा है.  नए विकास के अवसरों का निर्माण, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और नयी तथा बेहतर तकनीक को अपनाना पर्यटन क्षेत्र का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए. ''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Nimisha Priya Case: Yemen में निमिषा प्रिया के मामले पर सरकार हर मुमकिन मदद कर रही: MEA