'मिशन पाक बेनकाब' से वापस लौटे श्रीकांत शिंदे राहुल गांधी पर क्यों भड़के? कहा- पॉलिटिकल मैच्युरिटी नहीं

श्रीकांत शिंदे ऑपरेशन सिंदूर पर चार देशों की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल के नेता हैं. उनका दल यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
श्रीकांत शिंदे और राहुल गांधी.
नई दिल्ली:

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ जो सख्त फैसला लिया, उसकी पूरी दुनिया में गुंज है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों में 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. इस ऑपरेशन के बाद भारत ने 'मिशन पाक बेनकाब' के तहत सर्वदलीय सांसदों को विदेशों के दौरे पर भेजा. विदेश में गए इन सांसदों ने भारत के आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेस की नीति के बारे में बताया. जिसका दुनिया के अन्य देशों ने भी समर्थन किया है. UAE, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर गया दल वापस लौट चुका है. इस दल में शामिल शिवसेना नेता श्रीकांत शिंदे से NDTV ने खास बातचीत की. 

श्रीकांत शिंदे ऑपरेशन सिंदूर पर चार देशों की यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल के नेता हैं. उनका दल यूएई, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन की यात्रा पर गया था. इस बातचीत के दौरान श्रीकांत शिंदे राहुल गांधी पर भी हमलावर दिखे. उन्होंने हाल के दिनों राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों को लेकर उनकी आलोचना की.

केवल राजनीति करने के लिए बोल रहे राहुल गांधीः श्रीकांत शिंदे

राहुल गांधी पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कि ऐसे वक्त में सभी को एक आवाज में बोलना चाहिए. केवल राजनीति करने के लिए बोल रहे हैं. जिनकी पॉलिटिकल मैच्युरिटी नहीं है वो ऐसा बोल रहे हैं. इनकी ही पार्टी के लोग डेलीगेशन लीड कर रहे हैं.
इनके बयान से पाकिस्तान रिफ्रंस ले रहा है. ये किसकी ओर से बोल रहे हैं. 

UAE और सिएरा लियोन IOC के मेंबर, जहां गए शिंदे

बातचीत के दौरान श्रीकांत शिंदे ने बताया कि UAE और सिएरा लियोन IOC के मेंबर हैं. सिएरा लियोन सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य हैं. जबकि लाइबेरिया और कांगो अगले साल मेंबर बनने जा रहे हैं. इन देशों की आवाज UNSC यूएनएससी में महत्वपूर्ण है.

पाकिस्तान केवल भारत ही नहीं अन्य देशों में भी फैला रहा आतंकवाद

शिवसेना नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान में जिस तरह आतंकवाद को पनाह मिलती है, बढ़ावा मिलता है यह हमने इन देशों को बताया. ज़ीरो टॉलरेंस आतंकवाद के खिलाने यह संदेश हम देना चाहते थे. यह आतंकवाद पाकिस्तान केवल भारत में नहीं फैला रहा, अन्य देशों में भी फैला रहा है. 

सिएरा लियोन की संसद में रखा गया मौन

यूएई में कहा गया कि यह हमला केवल भारत पर नहीं, बल्कि हम पर है. सिएरा लियोन में संसद में मौन रखा गया. ये दोनों देश ओआईसी हैं. जबसे मोदी पीएम बने तबसे भारत इन देशों की मदद करता है. संबंध बहुत अच्छे हैं. हमने बताया कि कैसे 1947 से पाकिस्तान एग्रेसर रहा है.

Advertisement

हमने पूरी ताकत से अपनी बात रखीः श्रीकांत शिंदे

शिवसेना नेता ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा पीठ में छुरा भोंका. दो जगह संसद को संबोधित किया. हमने पूरी ताकत से अपनी बात रखी. सभी ने संवेदना प्रकट की और भारत की कार्रवाई के लिए समर्थन दिया. पीएम ने विपक्ष के भी सासंदों को लीड करने का मौका दिया.

परसो विदेश मंत्री से मिलकर अपना अनभव बताएंगे शिंदे

विदेश मंत्रालय ने कुछ को ब्रिक्स नेशन में भेजा कुछ तो अफ़्रीका भेजा. जब भी हम आतंकवाद करेंगे तो ये हमारे साथ खड़े रहेंगे. सात देश अफ़्रीका के हो गए. परसों विदेश मंत्री से मिलेंगे. अपना अनुभव बतायेंगे. उन देशों की भारत से क्या अपेक्षा है. श्रीकांत शिंदे ने आगे कहा कि इस आउटरीच से पाकिस्तान एक्सपोज हुआ है. उसका सही चेहरा लोगों के सामने आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Terrorist: आतंक पर भारतीय सेना की तगड़ी चोट, Ground Report से समझिए पूरा Search Operation