ठाणे में एक दुकान में लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए दमकल कर्मी.
ठाणे:
महाराष्ट्र के ठाणे में शनिवार को राम नगर इलाके में एक दुकान में लगी आग को बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी घायल हो गए. इसके अलावा वहां के चार निवासी भी घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
नगर निगम ने कहा है कि एक तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर में विस्फोट के कारण आग लगने की यह घटना हुई. शनिवार को रात में करीब 11 बजे वागले एस्टेट में बस स्टॉप के पास रोड नंबर 28 पर मर्द मराठा नाम की दुकान में आग लग गई.
आग बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियों और बचाव वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया. एक अधिकारी ने कहा कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.