ठाणे में महिला को 15 मिनट में तीन टीके देने का आरोप, जानें पूरा मामला

महिला के पति ने बताया कि 25 जून को जब पत्नी टीका लगाने गई तो एक टीके के बाद भी उसे किसी ने उठने  के लिए नहीं बोला तो 5 मिनट में उसे दूसरा टीका लगाया गया, फिर भी किसी ने उसे जाने को नहीं कहा और तीसरा टीका दिया गया. 15 मिनट के अंदर महिला को तीन टीके लग गए. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ठाणे की महिला को एक बार में लगे तीन टीके
ठाणे:

ठाणे में एक महिला को एक ही बार में कोरोना के टीके की तीन डोज देने का आरोप लगा है. मामला 25 जून का है. ठाणे के घोड़बंदर रोड पर आनंद नगर आरोग्य केंद्र पर 28 साल की महिला के साथ ये अनहोनी हुई. महिला का आरोप है कि वहां उसे एक साथ टीके के 3 डोज दिए गए, जिससे वह घबरा गई. घर आकर उसने अपने पति को ये बात बताई. मामला सामने के बाद स्थानिय बीजेपी नगरसेवक मनोहर डुम्बरे ने उक्त कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जबकि ठाणे महानगरपालिका ने आरोप को गलत बताया है. स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक- उन्होंने खुद जांच की है. महिला भी स्वस्थ है और ऐसा कुछ नहीं हुआ है.

महिला के पति ने बताया कि 25 जून को जब पत्नी टीका लगाने गई तो एक टीके के बाद भी उसे किसी ने उठने  के लिए नहीं बोला तो 5 मिनट में उसे दूसरा टीका लगाया गया, फिर भी किसी ने उसे जाने को नहीं कहा और तीसरा टीका दिया गया. 15 मिनट के अंदर महिला को तीन टीके लग गए. 

भारत में 102 दिन बाद 40,000 से नीचे आया नए COVID-19 केसों का आंकड़ा

शाम को उसे बुखार आया तो मैंने फैमिली डॉक्टर को बताया और डोलो 650 दिया. दूसरे दिन मुझे लगा कि पत्नी को कुछ हो सकता है तो मैंने स्थानीय नगरसेविका कविता सुरेश पाटिल के पास गया उनको बताया. उन्होंने बहुत मदद की.महिला के पति ने आगे बताया कि अरोग्य अधिकारी खुशबू मैडम भी आईं , डॉक्टरों की टीम ने आकर चेक किया. बीपी और पल्स रेट सामान्य था बोला. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, सिर्फ ओवरडोस हुआ है. मनपा प्रशासन से बहुत मदद मिली है. मुझे कोई शिकायत नहीं करनी है. मां ने भी बोला घर में अकेला है , सब ठीक है तो क्यों झमेले में पड़ने का. मुझ पर किसी का दबाव नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी