हिंसा में घायल हुए SHO ने सुनाई आपबीती, कहा-किसानों के पास थे हथियार

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली ने मंगलवार को झड़प का रूप ले लिया था. इसमें 300 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली (Tractor Parade) ने मंगलवार को झड़प का रूप ले लिया था. इसमें 300 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं साथ ही इस घटना को लेकर 22 केस दर्ज किए गए हैं. किसानों ने दिल्‍ली के कई स्‍थानों पर जमकर बवाल काटा और पुलिस से उनकी झड़प हुई. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस का इस्‍तेमाल किया. घटना में कई पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाने के SHO बलजीत सिंह को भी दोनों ही हाथों में चोट लगी है.वो मंगलवार की घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. SHO बता रहे है कि कल मैं अपने स्टाफ के साथ डयूटी पर था नजफगढ़ रोड़ पर. वहां हमारी डयूटी थी. प्रदर्शनकारियों किसानों को दिल्ली मे घुसने से रोकने का आदेश मुझे मिला था.हमने बैरीकेट्स क्रेन लगाकर रास्ता रोक रखा था. करीब 3 बजे कई किसान ट्रैक्टर लेकर नजफगढ़ की तरफ से आ गए, वो काफी हिंसक थे. किसानों ने बैरीकेटिंग तोड़ दी और जेसीबी को काबू में कर लिया. हालात को कंट्रोल में करने के लिए हमने आंसू गैस चलाई.लेकिन वो इतने हिंसक थे कि उन्हें रोक पाना मुश्किल था. उनके पास हर तरह का हथियार था कुछ ने शराब भी पी रखी थी.

ट्रैक्टर रैली की इजाज़त नहीं देनी चाहिए थी, जिस दबाव में भी दी गई, गलत थी : दिल्ली के पूर्व ज्वॉइन्ट CP आमोद कंठ

Advertisement

बताते चले कि लोकनायक अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया था कि कल ट्रैक्टर परेड में घायल कुल 86 लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें इसमें 74 पुलिसकर्मी और 12 प्रदर्शनकारी थे.  86 लोगों में से अकेले 22 लोक नायक अस्पताल में जबकि 64 सुश्रुत ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए लाए गए थे. सुरेश कुमार ने बताया कि बुधवार को फिलहाल 5 एडमिट हैं. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल भर्ती पांच में से तीन पुलिस वालों को हेड इंजुरी और फ्रैक्चर की समस्या है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: DRDO ने किया लंबी दूरी की Hypersonic Missile का सफल परीक्षण, जानें क्या है खासियत
Topics mentioned in this article