गाजियाबाद में गौ तस्करों से मुठभेड़ मामले में SHO और इंस्पेक्टर का तबादला

पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि एक बड़ी मुठभेड़ में सात गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस मुठभेड़ में एसएचओ के जीप के शीशे पर भी गोली के निशान मिले थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
गुरुवार को मुठभेड़ में सातों के सातों गौ तस्करों के पैरों में एक ही जगह गोली लगी थी.
गाजियाबाद:

गाजियाबाद के लोनी में 7 गौ तस्करों की गिरफ्तारी और पैर में गोली मारे जाने के मामले में शनिवार को थाना प्रभारी राजेंद्र त्यागी को हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर का भी तबादला किया गया है. बता दें कि गुरुवार को गाजियाबाद के लोनी इलाके में कथित तौर पर पुलिस ने एक गोदाम में छापेमारी की थी, जहां पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़ हुई थी. कथित तौर पर इस मुठभेड़ में सातों के सातों गौ तस्करों के पैरों में एक ही जगह गोली लगी थी. जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं.

पुलिस ने गुरुवार को दावा किया था कि एक बड़ी मुठभेड़ में सात गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इस मुठभेड़ में एसएचओ के जीप के शीशे पर भी गोली के निशान मिले थे. मुठभेड़ के बाद कुछ हिंदू संगठनों ने लोनी थाने के एसएचओ राजेंद्र त्यागी का थाने परिसर में 'जय श्रीराम' और 'त्यागी जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं' के नारों से स्वागत किया. लेकिन जब NDTV संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने इस घटना को लेकर पड़ताल की तो पता चला कि, मुठभेड़ वाले स्थान के साथ वाले दुकान पर काम करने वाले लोगों का कहना था कि हमने किसी को यहां गायों को लाते हुए नहीं देखा है. एक अन्य दुकानदार ने कहा कि यहां पर कबाड़ी का काम होता है. लेकिन हमने किसी को यहां पर कोई जानवर या गायों का लाते-ले जाते हुए नहीं देखा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Devendra Fadnavis की तारीफ...Uddhav Thackeray का सिग्नल क्या है? | News Headquarter