पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के एक मंदिर से चुराया गया शिवलिंग बरामद कर लिया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपियों ने 25 फरवरी को शिवलिंग चुराया था और साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास अपने घर में इस विश्वास के साथ स्थापित कर दिया था कि इससे समृद्धि आएगी.
इसने कहा कि आरोपियों की पहचान जगतसिंह मकवाना, मनोज मकवाना, महेंद्र मकवाना और वनराजसिंह मकवाना के रूप में हुई है. पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी की मदद से उनका पता लगाने में कामयाबी हासिल की.
विज्ञप्ति के मुताबिक, मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्ते के साथ स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीम गठित की गईं. इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है.