शिवसेना (शिंदे गुट) की नेता शाइना एनसी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनावों में गड़बड़ी के दावे वाले बयान पर मुंबई में शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि बड़बड़ करने से नहीं, काम करने से वोट मिलते हैं.
आईएएनएस से बात करते हुए शाइना एनसी ने कहा कि राहुल गांधी बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं. बड़बड़ करने से वोट नहीं मिलते. काम करने से वोट मिलते हैं. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि जहां पहली बार वोटर हैं, वहां संख्या बढ़ेगी. अगर आप यह नहीं मान सकते तो पहले आप स्कूल जाकर पढ़ाई करें, समझें कि चुनाव प्रक्रिया क्या होती है, लोकतंत्र क्या होता है, चुनाव आयोग क्या करता है और मतदाता आपको क्यों नकारते हैं. आपकी नैया तो डूब चुकी है.
शाइना एनसी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी को एक जासूसी एजेंसी खोल लेनी चाहिए और पता लगाना चाहिए कि शिरडी में क्या हुआ? बेबुनियाद आरोप लगाना और उन आरोपों के लिए कोई पुख्ता सबूत न होना, तो समझ में आता है कि आप बेवकूफ हैं, जनता नहीं. इसलिए जनता आपको नकारती है.
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा है कि पांच साल में जितने मतदाता महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में जोड़े गए, उससे ज्यादा मतदाता सिर्फ पांच महीने में जोड़ दिए गए हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 से लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के बीच महाराष्ट्र में 32 लाख मतदाता बढ़े.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पांच महीने में 39 लाख मतदाता बढ़ गए. मतलब, हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं के बराबर की आबादी महाराष्ट्र में पांच महीने में जोड़ दी गई. ऐसे में सवाल है, जोड़े गए ये मतदाता कौन हैं और कहां से आए. महाराष्ट्र की वयस्क जनसंख्या 9.54 करोड़ है, लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक, महाराष्ट्र में 9.70 करोड़ मतदाता हैं. मतलब, चुनाव आयोग के मुताबिक महाराष्ट्र में जनसंख्या से ज्यादा मतदाता हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)