राहुल गांधी और उनकी गैंग उद्योगपतियों को टारगेट कर रहे : शिवसेना

शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि जब उनकी सरकार थी वो खुद कॉन्ट्रैक्ट देते थे, अब महायुति की सरकार है तो ऐसी बात कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे.

नई दिल्ली:

अदाणी समूह पर अमेरिका में लगे आरोपों पर कंपनी की सेबी में फाइलिंग के बाद यह साफ हो गया है  कि अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने जो रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे वे बेबुनियाद और गलत थे. इन आरोपों की खबर के बाद भारत में अदाणी के खिलाफ मौके की तलाश में बैठे राजनीतिक दलों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया था. अब जब आरोप गलत पाए गए हैं तब यह साफ हो रहा है कि देश में इस प्रकार की राजनीति प्रगति के मार्ग में बड़ा अवरोधक है. 

महाराष्ट्र में अभी हुए चुनाव में सत्ता में वापसी करने वाली शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने भी कहा है कि राहुल गांधी और उनकी गैंग उद्योगपतियों को टारगेट कर रहे हैं. ये सब बस मोदी जी को नीचा दिखाने के लिए और चिढ़ाने के लिए करते हैं. शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि जब उनकी सरकार थी वो खुद कॉन्ट्रैक्ट देते थे, अब महायुति की सरकार है तो ऐसी बात कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि अदाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं. उनका आरोप था कि पीएम मोदी अदाणी को बचा रहे हैं. गांधी ने आरोप लगाया था कि  गौतम अदाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है, लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है. 

Advertisement

इतना ही देश की संसद में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मुद्दे को उठाया और कांग्रेस पार्टी ने हंगामा भी किया. खरगे ने भी अदाणी समूह पर सवाल उठाए. लेकिन अब समूह ने फाइलिंग में साफ कर दिया है कि उन पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है.

Advertisement
Topics mentioned in this article