'सामना' में छपा राम मंदिर जमीन विवाद पर लेख, शिवसेना-BJP कार्यकर्ताओं में झड़प

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में राम मंदिर (Ram Temple Land Issue) के लिए जमीन खरीद विवाद पर छपे लेख से नाराज होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज शिवसेना भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
शिवसेना और BJP के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

मुंबई में आज (बुधवार) शिवसेना (Shiv Sena) और BJP के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में राम मंदिर (Ram Temple Land Issue) के लिए जमीन खरीद विवाद पर छपे लेख से नाराज होकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज शिवसेना भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसका विरोध वहां मौजूद शिवसैनिकों ने किया. बीजेपी के आशीष शेलार का आरोप है कि शिवसैनिकों ने एक महिला कार्यकर्ता पर हमला किया. दूसरी तरफ शिवसेना ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शिवसेना भवन में घुसने की कोशिश की. शिवसेना इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

कभी सहयोगी रहे दोनों दलों के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. बाद में आरोप लगाया गया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा की एक महिला सदस्य के साथ मारपीट की. संकट तब शुरू हुआ जब भारतीय जनता युवा मोर्चा ने ‘सामना' में प्रकाशित एक संपादकीय को लेकर दादर में शिवसेना भवन की ओर विरोध मार्च निकाला. संपादकीय में अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा ‘‘संदिग्ध'' भूमि खरीद सौदे की जांच की मांग की गई है. ट्रस्ट ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया है.

एक अधिकारी ने बताया कि झड़प के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन देर शाम तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था. भाजपा नेता आशीष शेलार, मंगल प्रभात लोढ़ा, प्रवीण दारेकर समेत अन्य लोग थाने पहुंचे और शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. विधायक और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री शेलार ने भविष्य में कड़ी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Advertisement

राम मंदिर जमीन विवाद : AAP सांसद संजय सिंह बोले- घोटालेबाजों पर कार्रवाई के बजाय चंदा चोरों के पक्ष में BJP

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिवसेना कार्यकर्ताओं को चेतावनी देता हूं कि अगर उन्होंने फिर से हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी.'' उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में भाजपा की एक महिला समर्थक पर भी हमला किया. महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ शिवसेना के गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना को कभी बाबरी मस्जिद के विध्वंस पर गर्व था, लेकिन अब राजनीतिक कारणों से वह भगवान राम को बदनाम कर रही है. सोनिया या वाद्रा (कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा) अब शिवसेना के भगवान बन गए हैं.''

Advertisement

शिवसेना विधायक सदा सर्वंकर ने कहा, ‘‘हमें पहले बताया गया था कि भाजपा कार्यकर्ता विरोध करने आ रहे है, बाद में हमें पता चला कि वे सेना भवन में तोड़फोड़ करने आ रहे हैं. इसलिए इसके पास पहुंचने से पहले ही हमने उन्हें रोक दिया.'' भाजपा समर्थक अक्षदा तेंदुलकर ने आरोप लगाया कि जब वह विरोध प्रदर्शन के बाद अपने वाहन के पास लौट रही थीं, तो अचानक शिवसेना कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया और ‘‘पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं किया.''

Advertisement

घटना के बाद शिवाजी पार्क पुलिस थाने में दो मामले दर्ज किए गए. पुलिस ने बताया कि 30 व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (लोक सेवक के वैध आदेश की अवज्ञा) और 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने की आशंका) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई. सात लोगों के खिलाफ दंगा, गैरकानूनी ढंग से एकत्र होने और हमले से संबंधित आईपीसी की धाराओं के तहत एक अन्य प्राथमिकी दर्ज की गई है.

VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम : 18 करोड़ का विवाद बड़ा या 4000 करोड़ का कथित घोटाला

Featured Video Of The Day
Indore Chemical Factory Fire BREAKING: आग से पूरे इलाके में मचा हड़कंप, पास की फैक्ट्री भी चपेट में