शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ दाखिल किया 50 करोड़ का मानहानि का केस

इससे पांच दिन पहले शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी करने और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राज कुंद्रा को पुलिस ने कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
मुंबई:

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ मंगलवार को 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दाखिल किया है. इससे पांच दिन पहले शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ कथित रूप से धोखाधड़ी करने और मानसिक उत्पीड़न के लिए शिकायत दर्ज करवाई थी.

मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में मीडिया को संबोधित करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा था, "मैंने राज कुंद्रा के खिलाफ यौन उत्पीड़न, धोखाधड़ी और धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत दर्ज कराई है.'

बता दें, राज कुंद्रा को पुलिस ने 19 जुलाई को 11 अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसके बाद राज कुंद्रा को 20 सितंबर को मुंबई की एक अदालत ने 50,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी थी.

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में मिली जमानत

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: बाढ़ की Reporting कर रहे पाकिस्तानी रिपोर्टर की मौत | News Headquarter
Topics mentioned in this article