शिलांग में राजभवन के 30 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके एडीसी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई, राज्यपाल को खुद को क्वारंटाइन किया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
शिलांग:

मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारियों के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satypal Malik) और उनके एडीसी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘शुक्रवार से अबतक राजभवन के कम से कम 30 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और कल और अधिक जांच की जाएंगी.'' उन्होंने बताया कि राज्यपाल स्वयं राजभवन में पृथक-वास में चले गए हैं, हालांकि उनकी कोविड-19 जांच निगेटिव आई है. अगले आदेश तक राजभवन में बाहर से लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है.

राजभवन के सचिव प्रवीण बख्शी शुक्रवार को कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर विधि से हुई जांच में संक्रमित पाए गए थे. हालांकि, रविवार को निजी अस्पताल में की गई जांच में उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद सोमवार को एक बार फिर उनकी जांच की जाएगी.

मेघालय में रविवार को कोविड-19 के 109 मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,724 हो गई, जबकि एक और व्यक्ति की जान जाने से मृतकों की संख्या 26 हो चुकी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Indian Army PC: 'पाकिस्तान के विमान हमारी सीमा में नहीं घुस पाए' | India Pakistan Tension
Topics mentioned in this article